किसानों और कृषि जगत की जरूरतों को देखते हुए जयपुर में देहात कंपनी द्वारा 'न्यूट्री 1' ब्रांड के नाम से क्रॉप न्यूट्रिशन की एक बेहतरी...
किसानों और कृषि जगत की जरूरतों को देखते हुए जयपुर में देहात कंपनी द्वारा 'न्यूट्री 1' ब्रांड के नाम से क्रॉप न्यूट्रिशन की एक बेहतरीन उत्पाद श्रृंखला का उद्घाटन किया गया। इस उद्घाटन समारोह में कंपनी के डायरेक्टर श्याम सुन्दर सिंह, प्रोडक्ट हेड अभिजीत पाटिल, जोनल बिज़नेस हेड पियूष मिश्रा और साथ ही कंपनी के अन्य अधिकारी उपस्थित थे। श्याम सुन्दर सिंह ने बताया, "आज के कृषि परिवेश में ये बेहद जरूरी है कि हम मिट्टी की जरूरतों को समझें और फसलों की गुणवत्ता को बरकरार रखें। इसलिए नए उत्पाद श्रृंखला को तैयार करते हुए इन बातों का ध्यान रखा गया है।" नए उत्पादों में मुख्य रूप से - वाटर सौल्युबल फ़र्टिलाइज़र, जिंक, बोरोन, सल्फर आदि शामिल हैं। इस मीटिंग में देहात से जुड़े राजस्थान प्रदेश के 100 से अधिक कृषि व्यापारी भी शरीक थे जो श्याम सुन्दर सिंह और पियूष मिश्रा से मुखातिब हुए।
व्यापारियों ने उत्पाद की आवश्यकताओं के ऊपर सहमति जताई और उत्पादों का तहे दिल से स्वागत किया।
COMMENTS