जयपुर। आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा द्वारा केंद्रीय महिला बंदी सुधार गृह , सेंट्रल जेल जयपुर में पांच दिवसीय प्रिजन स्मार्ट कार्यक...
जयपुर। आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा द्वारा केंद्रीय महिला बंदी सुधार गृह , सेंट्रल जेल जयपुर में पांच दिवसीय प्रिजन स्मार्ट कार्यक्रम का 23 जून से 27 जून तक आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत आर्ट ऑफ लिविंग की वरिष्ठ प्रशिक्षिका अपर्णा शर्मा के द्वारा महिला बंदियों को योग, प्राणायाम,सुदर्शन क्रिया एवं ध्यान कराया गया।
सुदर्शन क्रिया कर महिला बंदियों ने बहुत शांति का अनुभव किया और जीवन में ध्यान साधना का संकल्प लिया ।
साथ ही महिला जेल में प्रोजेक्ट पवित्रा कार्यक्रम के अंतर्गत अपर्णा शर्मा द्वारा महिला बंदियों को स्वास्थ्य के लिए उपयोगी जानकारी दी गई ।
महिला जेल अधीक्षक शिवेंद्र शर्मा एवम कारापाल सोहनी रोहलिया ने इस प्रयास की सराहना की एवम भविष्य में ऐसे कार्यक्रम करवाते रहने का विश्वास दिलाया।
उक्त कार्यक्रम आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा दुनिया भर के जेलों मे कराए जा रहे है जिनसे लाभान्वित होकर कैदियों के जीवन में सकारात्मक परिणाम मिले है।
COMMENTS