जयपुर। सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव ठगी से शिकार हुए लोगों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात कर अ...
जयपुर। सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव ठगी से शिकार हुए लोगों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात कर अपनी पीड़ा सुनाई। संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड ने राजस्थान में 211 व गुजरात में 26 शाखाओं सहित भारत के कई अन्य राज्यों में भी अपनी शाखाएं खोल कर, करीब 1 लाख46 हजार 993 निवेशकों से 953 करोड रुपए से अधिक का निवेश राशि हासिल कर ठगी की थी। इस मामले में अब तक मुख्य रूप से सीईओ नरेश सोनी कार्यकारी अधिकारी किशन सिंह चोली भूतपूर्व अध्यक्ष देवी सिंह शैतान सिंह और मुख्य सूत्रधार विक्रम सिंह इंद्रोई को गिरफ्तार किया जा चुका है।
संजीवनी पीड़ित संघ के लोगों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को बताया कि केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने सोसायटी के मैनेजिंग डायरेक्टर विक्रम सिंह के साथ संजीवनी सोसायटी में उन्हें पैसा निवेश करने के लिए भरोसे में लिया।
प्रतिनिधिमंडल की बात सुनकर इस मामले में पीड़ित पक्ष की बातों को ध्यान में रखकर न्यायोचित कार्रवाई का मुख्यमंत्री ने भरोसा दिया और कहा कि इन सब पीड़ितों के साथ जो हुआ वो व्यथित करने वाला है। संजीवनी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी ने हजारों लोगों की जीवनभर की कमाई का गबन किया है।
राज्य सरकार पूरा प्रयास करेगी कि इन सब मेहनतकश लोगों की जमापूंजी वापस दिलवायी जाए एवं इस लूट में शामिल हर व्यक्ति को कठोरतम सजा दिलवाई जाए जिससे भविष्य में इस तरह की ठगी किसी के साथ ना हो सके।
COMMENTS