जयपुर। विशाल श्री श्याम मंदिर ( श्री हरी धाम ) का भूमि पूजन महोत्सव दिनाक 11 जून 2022 शनिवार की महामंडलेश्वर स्वामी श्री श्री 10...
जयपुर। विशाल श्री श्याम मंदिर ( श्री हरी धाम ) का भूमि पूजन महोत्सव दिनाक 11 जून 2022 शनिवार की महामंडलेश्वर स्वामी श्री श्री 1008 बालमुकुंदाचार्य जी महाराज हथोज धाम के सानिध्य एवम कर कमलों द्वारा दोपहर 12:15 बजे अभिजीत मुहूर्त में श्याम सरोवर ग्राम पृथ्वी सिंह पूरा नाईवाला बड़ के बालाजी अजमेर रोड पर संपन होगा। आचार्य पंडित श्री पंकज शर्मा,आचार्य कैलाश शर्मा,की देखरेख में आचार्यों द्वारा विधि विधान से भूमि पूजन किया जाएगा। श्री श्याम रसोई चेरिटेबल ट्रस्ट ( रजि.) जयपुर के संस्थापक अध्यक्ष कुमार गिरिराज शरण ने बताया इस कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि समाजसेवी भामाशाह रवि अग्रवाल ( निवाई ),समाजसेवी भामाशाह विवेक मित्तल( नीमच ) रहेंगे। भारत के विभिन्न राज्यों से श्याम प्रेमीयो की इस आजोजन में पहुंचने की संभावना है। मंदिर का निर्माण कार्य श्री श्याम रसोई चेरिटेबल ट्रस्ट (रजि .) जयपुर ,श्री श्याम युवा संघ परिवार बड़ के बालाजी एवम श्यामाशीष ग्रुप के तथ्वधान में किया जायेगा।
तकरीबन 2 करोड़ की लागत से बनने वाले इस मंदिर में गौ शाला एवम वेद शास्त्र लाइब्रेरी भी बनाई जायेगी।
COMMENTS