गत 11 जून को लकवे और ब्रेन स्टोक के कारण सवाई मानसिंह अस्पताल में हुआ था ऑपरेशन जयपुर। श्री राजपूत करणी सेना के संस्थापक लोकेंद...
जयपुर। श्री राजपूत करणी सेना के संस्थापक लोकेंद्र सिंह कालवी की तबीयत में अब तेजी से सुधार हो रहा है, उन्हें 21 जून को होश आ गया है, लेकिन फिलहाल डॉक्टर्स ने उन्हें वेंटीलेटर पर ऑब्जर्वेशन में रखा हैं । ज्ञात रहे कि लोकेन्द्र सिंह कालवी को गत 11 जून को पैरालिसिस अटैक (लकवे) और ब्रेन स्टोक की शिकायत थी। इस पर उन्हें सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां न्यूरोलॉजी और न्यूरोसर्जन विभाग के डॉक्टर्स की देखरेख में उनका ऑपरेशन किया गया और अब उपचार चल रहा है। यह जानकारी उनके छोटे बेटे प्रताप सिंह कालवी ने दी है।
प्रताप सिंह कालवी ने वीडियो संदेश जारी कर बताया कि उनके पिताजी की तबियत में अब काफी सुधार है। डॉक्टर्स ने तबियत खतरे से बाहर बताई है। 21 जून को उन्हें होश आ गया था, तब से वे काफी ठीक है । शरीर के दाहिने हिस्से में लकवे और ब्रेन स्ट्रोक के कारण फिलहाल बातचीत नहीं कर रहे, लेकिन डॉक्टर्स का कहना है कि उनकी रिकवरी बहुत तेजी से हो रही हैं। फिलहाल उन्हें मेडिकल आईसीयू में ऑब्जर्वेशन में वेंटीलेटर पर रखा गया है, अगले एक हफ्ते में अस्पताल से छुट्टी देने की बात की जा रही है।
पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे, उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ लगातार एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सुधीर भंडारी और प्रताप सिंह से फोन पर बातचीत करके लोकेन्द्र सिंह कालवी के स्वास्थ्य और उपचार के बारे में जानकारी ले रहे है । प्रताप सिंह ने कहा कि श्री राजपूत करणी सेना के पदाधिकारी और सर्व समाज के लोग लगातार हवन-यज्ञ, पूजा-पाठ करके उनके पिता लोकेंद्र सिंह कालवी के उत्तम स्वास्थ्य और जल्द ठीक होने के लिए प्रार्थना कर रहे है। सभी लोगों की प्रार्थनाओं और डॉक्टर्स की मेहनत का असर ही हैं कि उनकी तबीयत तेजी से सुधर रही है ।
COMMENTS