14 किमी की साईकिल रैली में बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी व जनता ने लिया हिस्सा - साइकिल दौड़ाकर वर्ल्ड साइकिल डे को किया सेल...
- साइकिल दौड़ाकर वर्ल्ड साइकिल डे को किया सेलिब्रेट
जयपुर। विश्व साइकिल दिवस पर शुक्रवार को सुबह जयपुर स्मार्ट सिटी की ओर से जवाहर सर्किल पत्रिका गेट से साईकिल रैली का आयोजन किया गया। साइकिल रैली पत्रिका गेट से प्रारंभ होकर गांधी सर्किल से अरण्य भवन, सरदार बस्ती, झालाना डूंगरी से एपेक्स सर्किल होते हुये बालाजी तिराहा, प्रधान कार्यालय, उत्तर पश्चिम रेलवे होते हुए वापस पत्रिका गेट पर पहुंची।
स्मार्ट सिटी सीईओ अवधेश मीना ने बताया कि 14 किमी की
साईकिल रैली में बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी समेत आम जन ने हिस्सा लिया। साइकिल रैली में युवाओं के साथ बुजुर्गों ने भी साइकिल दौड़ाकर वर्ल्ड साइकिल डे को सेलिब्रेट किया। साइकिल राइडर्स ने कहा कि यह खास अवसर है कि जब विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर स्मार्ट सिटी ने आयोजन किया है। शहरवासी साइकिलिंग से स्वस्थ रह सकते हैं, वहीं शहर को भी स्वस्थ एवं प्रदूषण मुक्त करने का संकल्प निभा सकते हैं। जवाहर सर्कल पर कई साइकिल क्लब वाले भी रैली में जुड़े, उन्होंने भी साइकिलिंग की हैबिट को अपनाने और फीट राजस्थान और हिट राजस्थान के संकल्प को अपनाने की अपील की।
COMMENTS