शिवदासपुरा थाना क्षेत्र की फोर शॉटस बीयर बार पर कार्रवाई,संचालको सहित 8 गिरफतार जयपुर। राजधानी में इन दिनों बीयर बारों में मुंबई की तर्ज पर...
शिवदासपुरा थाना क्षेत्र की फोर शॉटस बीयर बार पर कार्रवाई,संचालको सहित 8 गिरफतार
जयपुर। राजधानी में इन दिनों बीयर बारों में मुंबई की तर्ज पर डांस बार का चलन जोरों पर हैं। कुछ माह पूर्व ही जयपुर कमिश्नरेट की टीम ने शहर में दर्जनभर बार पर कार्रवाई की। लेकिन आबकारी विभाग ने आज तक कोई कार्रवाई नहीं की,इसी का परिणाम है कि अभी भी बार में अवैध शराब परोसने का और युवतियों से डांस करवाकर नोट उडाने का खेल जारी है। शनिवार को शिवदासपुरा थाना पुलिस ने क्षेत्र में संचालित फॉर शॉटस बीयर बार पर छापा मार 8 लोगों को गिरफ्तार किया।
पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण मृदुल कच्छावा ने बताया कि जिला जयपुर दक्षिण में स्ट्रीट अपराधों को रोकने के लिये व बीयर बार में अवैध रूप से शराब परोसने व डांस करवाने वालो पर नजर रखने हेतु सभी थानाधिकारियों को निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम में चाकसू सर्किल में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण भरत लाल मीणा के निर्देशन में के०के० अवस्थी सहायक पुलिस आयुक्त चाकसू के मार्गदर्शन मे हरिपाल सिंह पु०नि० के नेतृत्व मे जगदीश प्रसाद उ0नि0 बन्ना लाल कानि0 6400 हुकम सिंह 7246, सावरिया बनवारी लाल शैतान सिंह की टीम का गठन किया गया उक्त टीम द्वारा महल रोड पर चलने वाले फॉर शॉटस बीयर बार को चैक किया जाकर कार्यवाही करते हुये दो संचालको को गिरफतार किया गया है ।
घटना का विवरण: महल रोड पर फॉर शॉटस बीयर बार का संचालन किया जा रहा है उक्त बीयर बार मे अवैध रूप से शराब परोसने की शिकायत प्राप्त हो रही थी जिस पर दिनांक 4.6.2022 को दौराने गस्त व श्री जगदीश प्रसाद उ०नि० को जरिये मुखबीर खास सुचना प्राप्त हुई कि फोर शोट्स रेस्टोरेन्ट एण्ड बियर बार महल रोड पर उसके संचालको द्वारा लोगों को अवैध रुप से शराब परोसी जाकर रुपये वसुल किये जा रहे है व उक्त बियर बार मे अवैध रूप से हुक्का बार का संचालन किया जाकर रुपये वसुल किये जा रहे है आदि इतला पर एसआई मय हमराही जाप्ता के मुखबिर के बताये अनुसार फोर शोट्स रेस्टोरेन्ट एण्ड बियर बार महल रोड जयपुर को जाकर चैक किया गया व देखा तो उक्त बियर बार के अन्दर 8 व्यक्ति बैठे हुए मिले जिनमें से दो व्यक्ति बियर बार के काउन्टर पर बैठे हुए मिले व अन्य 6 व्यक्ति बियर बार के अन्दर लगी हुई टेबल कुर्सियों पर बैठे हुए थे जिनके आगे टेबलो पर प्रत्येक के कांच के गिलासों में शराब जैसा तरल प्रदार्थ भरा हुआ मिला चैक करने पर बीयर बार में अंग्रेजी शराब की खाली बोतले व शराब की बोतले मिली तथा दो हुक्के तथा 6 पैकेट फलेवर तम्बाकु के पैकेट मिले जिनका संचालको के पास कोई वैध लाइसेंस नहीं मिला जिस पर संचालक शक्ती सिंह व लालसिंह को गिरफतार किया जाकर प्रकरण सं० 361 / 22 धारा 20/54 आबकारी अधिD 4क धुम्रपान अधि० मे दर्ज किया गया है तथा मौके से 6 अन्य व्यक्तियों को धारा 151 सीआरपीसी में गिरफतार किया गया प्रकरण में अनुसंधान जारी है।
इनको किया पुलिस ने गिरफ्तार
पुलिस ने बार से नागौर जिले के खिरवासी निवासी लाल सिंह पुत्र नरपत सिंह उम्र 31साल, पिह निवासी शक्ति सिंह पुत्र भगवान सिंह उम्र 28 साल, दुदु रहलाना निवासी हरिराम धोबी पुत्र श्री हनुमान प्रसाद धोबी उम्र 26 साल, मुरलीपुरा निवासी राहुल कुमावत पुत्र श्री रामरतन कुमावत उम्र 21,खेलयाडा टोडाभीम निवासी शनी कुमार पुत्र श्री प्रकाश चन्द उम्र 21 साल, अमित कुमार पुत्र श्री रामखिलाड़ी उम्र 23 साल, माजुकोट पावटा निवासी संदीप कुमार पुत्र श्री भंवर सिंह जाति राजपुत उम्र 19, रणवीर सिंह पुत्र हरदेव सिंह जाति राजपुत उम्र 19 साल को गिरफ्तार किया है।
COMMENTS