महापौर ने होटल के प्रबंधकों के खिलाफ दिए कार्यवाही के निर्देश जयपुर। नगर निगम जयपुर हैरिटेज की महापौर श्रीमति मुनेश गुर्जर बुधवार को आमेर रो...
महापौर ने होटल के प्रबंधकों के खिलाफ दिए कार्यवाही के निर्देश
जयपुर। नगर निगम जयपुर हैरिटेज की महापौर श्रीमति मुनेश गुर्जर बुधवार को आमेर रोड़ पर स्थित पांच सितारा होटल ट्राइडेंट में सुरक्षा व्यवस्था एवं खाद्य सामग्री का ओचक निरीक्षण किया।
महापौर ने होटल की रसोई का निरीक्षण किया, रसोई में रखी खाद्य सामग्री को खुला पाया गया। ब्रेकरी में एक्सपाईरी डेट की सामग्री उपयोग में ली जा रही इसके अलावा उपायोग में ली जा रही सब्जियां जैसे टमाटर, धनिया, प्याज, लोकी, फूल गोभी एवं पत्ता गोभी आदि खराब व सड़ी स्थिति में पाई गई । महापौर ने अफसोस करते हुए कहा पांच सितारा होटल में इस तरह की खाद्य सामग्री उपयोग में ली जाती है। उन्होंने निगम के मुख्य स्वास्थ अधिकारी को होटले के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
गुर्जर ने रसोई की साफ-सफाई पर भी गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए होटल प्रबंधक को निर्देश दिये इस तरह की कोताई को बर्दास्त नहीं किया जायेगा। महापौर ने होटल में लगे सुरक्षा उपकरणों का भी जायजा लेते हुए निर्देश दिये कि होटल में आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों की सुरक्षा में किसी तरह की कोताई नहीं हो। उन्होंने समय पर फायर सिस्टम की एन.ओ.सी. लेने के निर्देश भी दिये। उन्होंने मुख्य अग्निशमन अधिकारी को होटल में लगे सुरक्षा उपकरणों की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
COMMENTS