रनर्स डे आज 11 जुलाई को जयपुर रनर्स ने बनाये 7 जोनस के डायरेक्टर जयपुर। जयपुर रनर्स की वर्ष 2022-24 की नयी टीम की इंस्टालेशन स...
जयपुर रनर्स ने बनाये 7 जोनस के डायरेक्टर
जयपुर। जयपुर रनर्स की वर्ष 2022-24 की नयी टीम की इंस्टालेशन सेरेमनी का आयोजन आज रनर्स डे के पूर्व दिवस 10 जुलाई को इटरनल होस्पिटल के सभागार में आयोजित किया गया जिसमे मुख्य अतिथी के रूप में आई जी एटीएस विकास कुमार और अध्यक्षता कांगेस नेता पंडित सुरेश मिश्रा ने की ओर नवनियुक्त कार्यकारिणी को शपथ दिलायी साथ ही डॉक्टर आदित्य सोरल के साथ एक टॉक शो का भी आयोजन किया गया
जयपुर रनर्स को फाउंडर मुकेश मिश्रा ,रवि गोयनका और पास्ट प्रेसिडेंट आई आर एस संजीव सिंह और वर्तमान अध्यक्ष डोक्टर साधना आर्य ने बताया की जयपुर के हर नागिरक को रनिग और फिटनेस से जोड़ने के संकल्प के साथ जयपुर रनर्स काम करेंगे और इसके लिए इस बार जयपुर में सात जोन् में जोनल डायरेक्टर्स बनाये गए है जो अपने अपने ज़ोन में निरंतर विभिन्न रनिग और फिटनेस से जुड़े आयोजन करेंगे
जयपुर के सात भागों में जोनल डायरेक्टरस बनाये गये जिनमे सेट्रल पार्क – दिनेश सोनी –पूनम गर्ग ,मानसरोवर – सुनील गौड़ – रेखा विजय , जवाहर सर्किल – विष्णु टांक , धर्मवीर यादव ,निकिता चोधरी , श्याम नगर – नरेन्द्र कुशवाह , अंकित तिवाड़ी ,सुधा खंडेलवाल , विद्याधर नगर – रूपेंद्र गुप्ता – ज्योति अंकिता , वैशाली नगर – वीरेंदर राणा , ज्योति नेगी ,प्रदीप शर्मा , जलमहल – कमल कट्टा ,सरोज शर्मा को जोनल डायरेक्टर बनाया गया है साथ ही फीमेल विंग की भी टीम का गठन किया गया जिसमे फीमेल विंग की अध्यक्ष किरनजीत , सचिव रिचिका गोयल ,कार्यकारी अध्यक्ष शिवा गौड़ , उपाध्यक्ष अनीता जानू , संयुक्त सचिव रचना विजय ,पूजा भार्गव ,कोषाध्यक्ष शिवांगी शारडा को बनाया गया है . वर्ष 2022- 24 की नयी कोर टीम में अध्यक्ष डॉक्टर साधना आर्या सचिव राजेश चौधरी ,कार्यकारी अध्यक्ष दीपक शर्मा बागडा ,उपाध्यक्ष प्रवीण तिजारिया , संयुक्त सचिव नितिन गुप्ता , कोषाध्यक्ष निपुन वाधवा होंगे .
COMMENTS