जयपुर 16 जुलाई। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत 13 जिलों के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं विकास अधिकारी, जिला प्रभारी, जिला पर...
जयपुर 16 जुलाई। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत 13 जिलों के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं विकास अधिकारी, जिला प्रभारी, जिला परियोजना समन्वयक, ब्लॉक समन्वयक एवं अन्य अधिकारियों के लिए एक दिवसीय आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन इंदिरा गाँधी पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास संस्थान, जयपुर मे किया गया।
कार्यशाला में गावों को ओडीएफ प्लस बनाने हेतु ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के ऊपर विभिन्न विषय विशेषज्ञ द्वारा जानकारी दी गयी।
कार्यशाला में नवीन जैन, शासन सचिव, पंचायती राज द्वारा विशेष मॉडल द्वारा गावों को ओडीएफ प्लस विलेज बनाने की विस्तृत क्रियाविधि प्रस्तुत की गई।
कार्यशाला को सन्देश नायक, निदेशक स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) राजस्थान, ऋषभ हेमानी विशेषज्ञ (यूनिसेफ) ने भी संबोधित किया। महेश कोड़गैरे, प्राइम मूव संस्था द्वारा विलेज सेनिटेशन प्लान पर जानकारी दी गई, उमा शंकर पाण्डेय, DDWS भारत सरकार, द्वारा FFC अंतर्गत स्वच्छ भारत मिशन के लिए प्रावधानो की जानकारी दी गई।
रिमझिम पाण्डेय, सेवा मंदिर संस्थान ने राजसमंद के केलवाड़ा मे स्थापित प्लास्टिक वेस्ट यूनिट पर किये गये कार्य, श्याम प्रताप सिंह राठौड़, सरपंच जाहोता द्वारा अपनी ग्राम पंचायत को मॉडल बनाने की जर्नी (प्रक्रिया) को समझाया।
ओम परिहार, सहायक अभियंता, जिला परिषद,जोधपुर द्वारा नरेगा कन्वरजेन्स की गतिविधियों की जानकारी दी गई।
COMMENTS