जयपुर। रोड कंस्ट्रक्शन का काम करने वाले जयपुर के व्यापारी को बीकानेर के रोहित गोदारा ने व्हाट्सएप कॉल कर 17 करोड़ रूपए की मांग की...
जयपुर। रोड कंस्ट्रक्शन का काम करने वाले जयपुर के व्यापारी को बीकानेर के रोहित गोदारा ने व्हाट्सएप कॉल कर 17 करोड़ रूपए की मांग की। इस संदर्भ में शिप्रा पथ थाने में मुकदमा दर्ज हुआ और फोन करवाने वाले चार अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
DCP Jaipur South योगेश गोयल ने बताया कि व्यवसायी नरेन्द्र शर्मा निवासी वैशाली नगर जयपुर जो रोड कन्सट्रक्सन कान्ट्रेक्टर है, जिसका कार्यालय एसएफएस मानसरोवर जयपुर मे है, जिसने 11 मई को पुलिस थाना शिप्रापथ पर लिखित मे रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसको रोहित गोदारा बीकानेर ने वाटसएप कॉल के जरिये अन्तर्राष्ट्रीय दुरभाष नम्बरो से धमकी दी है कि तुम मुस्ताक खाँ, शंकर सिंह, संदीप सिंह व शिवराज सिंह को 17 करोड रूपये दे देना नही तो तुझे जान से खत्म कर दूंगा। इस सम्बन्ध मे पूर्व मे मुस्ताक खाँ, शंकर सिंह, संदीप सिंह व शिवराज सिंह एव अन्य बदमाशान के साथ उसके कार्यालय पर आये और उसके कर्मचारियो के साथ कार्यालय मे जबरन घुसकर कार्यालय कर्मचारियो के साथ मारपीट की और 17 करोड रूपये नही देने पर उसे जान से मारने की धमकी दी।
उक्त प्रकरण के अनुसंधान से यह तथ्य सामने आये कि परिवादी नरेन्द्र शर्मा उत्तरपूर्व भारत मे सडक निर्माण के ठेके लेकर कार्य करवा रहा था जिसके पास बतौर पेटी ठेकेदार आरोपीगण मुस्ताक, शंकर सिंह, विरेन्द्र सिंह आदि भी कार्य कर रहे थे । उक्त कार्य के भुगतान को लेकर परिवादी व आरोपीगण के बीच में भुगतान को लेकर विवाद चल रहा था इस विवाद के चलते परिवादी ने जब आरोपीगण को भुगतान करने से मना कर दिया तो आरोपीगण ने गैंगेस्टर रोहित गोदारा से बात कर परिवादी को वाटसएप कॉल के जरिये धमकी दिलवाई की शंकर सिंह, मुस्ताक खाँ वगैरह को उनके 17 करोड़ का हिसाब कर उनको उनके पैसे देदे रूपये नही देने की सुरत में परिवादी नरेन्द्र शर्मा व उसके परिवार को जान से हाथ धोना पडेगा ।
पूर्व मे इस प्रकरण मे गैगेस्टर रोहित गोदारा के तीन गुर्गे शिव सिंह भलुरी उर्फ शिवजी व संदीप स्वामी एवम नवरत्न शर्मा को पूर्व मे गिरफ्तार कर लिया गया था। जो अभी तक न्यायिक अभिरक्षा मे चल रहे है। इसी दौरान गैगेस्टर रोहित गोदारा ने पुन परिवादी नरेन्द्र शर्मा को इस प्रकरण के नामजद आरोपीगण मुस्ताक वगैरा को 17 करोड रूपये देने के लिए तथा समझौता करने के लिए फिर से वाटसएप कॉल कर बोला और रूपये नही देने पर परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी । जिसकी जानकारी परिवादी ने उच्चाधिकारियो को देते हुये अपनी सुरक्षा की गुहार की तो मामले की गम्भीरता को मध्य नजर रखते हुये श्रीमान अति. पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण भरत लाल मीणा के निर्देशन व सहायक पुलिस आयुक्त मानसरोवर जयपुर दक्षिण हरिशंकर आईपीएस एव महावीर सिंह राठौड के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर परिवादी को धमकी दिलाने वाले नामजद आरोपियो 1. मुस्ताक खाँ पुत्र स्व. हमीद खाँ जाति कायमखानी उम्र 56 साल निवासी मकान नम्बर 183 मेहनत नगर एनबीसी के पास खातीपुरा रोड थाना सोडाला जयपुर व 2. शंकर सिंह राठौड़ पुत्र स्व. भंवर सिंह उम्र 50 साल जाति राजपूत निवासी मकान नम्बर 183 रामबिहारी नगर खातीपुरा थाना वैशाली नगर जयपुर एवम 3. संदीप सिंह पुत्र बलबीर सिंह जाति राजपूत उम्र 21 साल निवासी उपरोक्त तथा 4. शिवराज सिंह राठौड पुत्र शंकर सिंह जाति राजपूत उम्र 24 साल निवासी उपरोक्त को तलाश कर बाद अनुसंधान आज गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारशुदा आरोपीगण का गैगेस्टर रोहित गोदारा से सम्बन्धो व अपराध मे संलिप्पता के सम्बन्ध में अनुसंधान जारी है, जिनको कल पेश न्यायालय किया जावेगा ।
गैगेस्टर रोहित गोदारा व उसके गुर्गो का आपराधिक इतिहासः
गैगेस्टर रोहित गोदारा व उसके साथी शिवसिंह व संदीप स्वामी एव अन्य का पूर्व का हत्या व हत्या का प्रयास एवम लूट डकेती और फिरोती के लिए अपहण तथा मारपीट करने व मादक पदार्थो की तस्करी करने के कई मामले उनके विरूद्ध बीकानेर व हनुमानगढ एवम श्रीगंगानर तथा पंजाब और हरियाणा के विभिन्न पुलिस थानो में दर्ज है । गैगेस्टर रोहित गोदारा भी विभिन्न गम्भीर अपराधों मे वर्तमान मे वांछित चल रहा है।
विशेष भूमिकाः - नरेन्द्र सिंह कानि. 4042 व जयदेव सिंह रत्नू कानि. 9282 एव रामेश्वर कानि. 4594 की रही है ।
COMMENTS