"जुनून ही सफलता की कुंजी है" : भावना जयपुर। जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, जयपुर ने पीजीडीएम और पीजीडीएम (एसएम) छ...
जयपुर। जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, जयपुर ने पीजीडीएम और पीजीडीएम (एसएम) छात्रों के लिए इंडक्शन प्रोग्राम आयोजित किया। इसमें वर्ष-2024 सत्र के लिए पीजीडीएम में नवप्रवेशित स्टूडेंट्स का स्वागत किया गया। उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सुश्री भावना बत्रा, कार्यकारी निदेशक-एचआर, एसएंडपी ग्लोबल ने कहा कि लक्ष्य के प्रति जुनून ही सफलता की कुंजी है। आज की पीढ़ी के लिए आगे बढने के बहुत सारे अवसर उपलब्ध हैं। उन्होंने टाइम मैनेजमेंट, बड़ी सोच और लगातार सीखने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने छात्रों को अपने प्रोफेशनल प्रयासों के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए भी प्रेरित किया।
कार्यक्रम के गेस्ट ऑफ ऑनर एलएंडटी फाइनेंशियल सर्विसेज के क्षेत्रीय प्रबंधक व जयपुरिया के पूर्व छात्र लवेश शर्मा ने जीवन में निर्देशन के महत्व के बारे में बात की और छात्रों को कड़ी मेहनत के लिए प्रेरित किया। उन्होंने राजस्थान में नंबर 1 निजी प्रबंधन कॉलेज रैंक प्राप्त करने और छात्रों के 100 प्रतिशत प्लेसमेंट पर संस्थान की सराहना की।
कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. प्रभात पंकज ने कहा कि यह प्रसन्नता का विषय है कि इस सेशन में 240 स्टूडेंटस ने प्रवेश लिया। गर्व की बात ये है कि इनमें से 50 फीसदी छात्राएं है। कुल छात्र संख्या छात्र संख्या में से आधे स्टूडेंटस देश के 17 राज्यों से संबंधित हैं। इस अवसर पर टाइम्स ऑफ इंडिया के सहयोग से पत्रिका "जयपुरियन वर्ल्ड" का विमोचन किया गया। अंत में, डीन-अकादमिक्स डॉ. समर साराभाई ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
COMMENTS