जयपुर 10 जुलाई, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री एवं जयपुर जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह खाचरियावास ने आज पीसीसी में संवाददाताओं से वार्...
जयपुर 10 जुलाई,खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री एवं जयपुर जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह खाचरियावास ने आज पीसीसी में संवाददाताओं से वार्ता करते हुए कहा कि ईआरसीपी योजना से राजस्थान के 13 जिलों की प्यास बुझेगी, भारतीय जनता पार्टी के नेता इस मुद्दे पर राजस्थान की जनता की पीठ में खंजर घोप रहे हैं, बिना पानी के 13 जिलों के लोग परेशान है लेकिन जनता की सुनने वाला केंद्र सरकार में एक भी सांसद और मंत्री नहीं है।
खाचरियावास ने कहा कि ईआरसीपी का काम राजस्थान की गहलोत सरकार ने शुरू कर दिया है, केंद्र सरकार चीफ सेक्रेटरी को आदेश देकर गैर कानूनी तरीके से ईआरसीपी का काम रोकना चाहते हैं, उन्होंने केंद्र को चुनौती देते हुए कहा कि केंद्र सरकार में दम है तो ईआरसीपी का काम रोक कर दिखाएं, 13 जिलों को पानी देने के लिए केंद्र सरकार राजस्थान के साथ धोखा कर रही है लेकिन हम इस मुद्दे पर आर-पार का संघर्ष करेंगे ईआरसीपी का काम रुकेगा नहीं।
खाचरियावास ने कहा कि भाजपा के 25 सांसद और जल संसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पूरी तरह से फेल हो गए है और ईआरसीपी का काम रोकने में प्रदेश की भाजपा गजेंद्र सिंह शेखावत का साथ देगी तो राजस्थान में जनता भाजपा का सफाया कर देगी।
COMMENTS