जयपुर, 08 अगस्त। गांधी शांति प्रतिष्ठान नई दिल्ली के अध्यक्ष कुमार प्रशांत ने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में आठ अगस्त की तारीख का खास...
जयपुर, 08 अगस्त। गांधी शांति प्रतिष्ठान नई दिल्ली के अध्यक्ष कुमार प्रशांत ने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में आठ अगस्त की तारीख का खासा महत्व है क्योंकि इसी दिन आठ अगस्त 1942 को महात्मा गांधी ने अंग्रेजों को भारत से निकालने के लिए भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत की थी. इस आंदोलन के लिए महात्मा गांधी ने करो या मरो का नारा देते हुए कहा कि हम देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर देंगे।
प्रशान्त ने सोमवार को स्टेच्यू सर्किल पर भारत छोड़ो आन्दोलन की 80वीं वर्षगाठ के उपलक्ष्य में आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना सभा एवं अहिंसा मार्च कार्यक्रम के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि अंग्रेजों ने देश को भाषा, धर्म जाति में बाटकर रखा जिसकी बदोलत लगभग 250 वर्ष तक शासन किया। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी द्वारा सर्वधर्म प्रार्थना का रूप सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका में किया। उन्होंने कहा कि गांधी जी के अनुसार अगर इन्सान एक है तो उसके धर्म भी एक होना चाहिए। उन्होंने कहा कि मन के भीतर सभी धर्मों की प्रार्थना चलती रहनी चाहिए ताकि धर्मों के अलग-अलग स्वरूप के कारण जो भेद पेदा हुये है उन भेदों का निराकरण किया जाए, इसलिये दुनिया भर के सभी धर्मों की खास बातों को इकठ्ठा करते हुये एक ही प्रार्थना बने।
शांति एवं अहिंसा निदेशालय के निदेशक मनीष कुमार शर्मा ने कहा कि प्रदेश में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर सभी जगह कार्यक्रम आयोजित किये गये। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा वर्ष 2019 के बजट घोषणा में शांति एवं अहिंसा निदेशालय स्थापित किये जाने की घोषणा की गई थी। उन्होंने कहा कि देश में राजस्थान राज्य पहला प्रदेश है जहां पर शांति एवं अहिंसा निदेशालय की स्थापना की गई है, जिससे गांधी जी के जीवन दर्शन के बारे में आमजन को जानकारी मिल सके।महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ गवर्नेंस एंड सोशियल साइंसेज के निदेशक प्रो. बीएम शर्मा ने कहा कि गांधीजी के विचारों को नई पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए राज्य सरकार द्वारा शांति एवं अहिंसा निदेशालय की स्थापना की गई है। देश में शांति व सद्भाव के लिए जरूरी है कि अहिंसा के मार्ग को अपनाया जाए। अहिंसा के पथ पर चलते हुए लोक कल्याण की परिकल्पना को साकार किया जा सकता है।
इस अवसर पर गांधीवादी मनोज ठाकरे, सवाई सिंह सतीशराय अतिरिक्त जिला कलक्टर (दक्षिण) श्री मोहम्मद अबूब्रक सहित प्रदेश के विख्यात गांधीवादी विचारक उपस्थित रहे।
अहिंसा मार्च रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
गांधी शांति प्रतिष्ठान नई दिल्ली के अध्यक्ष कुमार प्रशांत ने अहिंसा मार्च रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह यात्रा स्टेच्यू सर्किल से चौमू हाउस सर्किल होते हुये शहीद स्मारक, गर्वेमेन्ट हॉस्टल चौराहा तक निकाली गई।
COMMENTS