जयपुर, 20 अगस्त, 2022। राजस्थान की अग्रणी कंपनी इंसोलेशन एनर्जी लिमिटेड (आईएनए सोलर) ने अपने आने वाले आईपीओ के लिए इन्वेस्टर मीट आयोजित की।...
जयपुर, 20 अगस्त, 2022। राजस्थान की अग्रणी कंपनी इंसोलेशन एनर्जी लिमिटेड (आईएनए सोलर) ने अपने आने वाले आईपीओ के लिए इन्वेस्टर मीट आयोजित की। कंपनी के आईपीओ का प्रबंधन जयपुर की प्रलीड मैनेजर कंपनी होलानी कंसल्टेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है।
कंपनी के चेयरमैन श्री मनीष गुप्ता ने बताया कि, “इस इन्वेस्टर मीट का उद्देश्य इन्वेस्टर्स को यह बताना था कि इंसोलेशन एनर्जी राजस्थान की पहली कंपनी है जो कि सोलर पैनल मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में बीएसई एसएमई सेग्मेंट में अपना आईपीओ ला रही है, जो कि निवेशकों के लिए सितम्बर में ओपन होगा। कंपनी का इस आईपीओ के माध्यम से करीब 22.16 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है, जिसमें 69.73 प्रतिशत राशि यानि करीब 15.45 करोड़ रुपये की राशि कार्यशील पूंजी की आवश्यकता पूर्ति में लगाई जाएगी, 6.71 करोड़ राशि जनरल कॉरपोरेट परपज़ एवं इश्यू खर्च में लगाई जाएगी। वित्तिय वर्ष 2022-23 में कंपनी को करीब 50.34 करोड़ रुपये की कार्यशील पूंजी की आवश्यकता पड़ेगी, जिसमें से 34.89 करोड़ कंपनी बैंक के द्वारा निर्धारित सीसी लिमिट एवं कंपनी के इंर्टनल अप्रूवल के द्वारा इंतज़ाम किया गया है, बाकि बचै 15.45 करोड़ आईपीओ से जुटाये जा रहे हैं। इंसोलेशन एनर्जी लिमिटेड (आईएनए सोलर) की दौलतपुरा टोल टैक्स, दिल्ली रोड़ स्थित फैक्ट्री में सोलर पैनल, बैटरी और इन्वर्टर की मैन्युफैक्च्रिंग की जाती है। कंपनी अभी 200 MW कैपेसिटी से सोलर पैनल की मैन्युफैक्चरिंग कर रही है और प्रत्येक माह तकरीबन 30 हज़ार सोलर पैनल का निर्माण करती है, जो कि 40 वॉट से 335 वॉट तक के होते हैं, जिसे राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली एवं गुजरात के 400 से ज़्यादा डिस्ट्रिब्युटर्स एवं डिलर्स के माध्यम से ग्राहकों तक पहुँचाया जा रहा है।”
इस अवयर पर कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री विकास जैन ने बताया कि, “इस इन्वस्टर्स मीट में मुख्य अतिथि के रुप में श्री रामचरण जी बोहरा, सांसद, लोकसभा, जयपुर; विशिष्ठ अतिथि के रुप में श्री अजय ठाकुर, हैड-बीएसई एसएमई और इंसोलेशन एनर्जी के एग्ज़ीक्यूटिव डायरेक्टर एवं फॉर्मर मैनेजिंग डायरेक्टर, रील श्री अखिलेश कुमार जैन; इंडिपेंडेंट डायरेक्टर एवं फॉर्मर चेयामैन, इरडा श्री कुलजीत सिंह पोपली उपस्थित रहे। श्री जैन ने साथ ही बताया कि, कंपनी आने वाले 2-3 महीनों में 500 MW की मैन्युफैक्चरिंग क्षमता वाली अपनी नई फैक्ट्री की शुरुआत करेगी, जिसमें 545 वॉट से 650 वॉट तक के बड़े पैनलस् का उच्चतम तकनिकी मशीनों द्वारा निर्माण किया जाएगा।”
COMMENTS