जयपुर। मानसरोवर के विवान गार्डन में सांगानेर जनसेवक पुष्पेंद्र भारद्वाज की महिला टीम ने लहरिया का आयोजन किया , जिसमें तरह तरह के...
जयपुर। मानसरोवर के विवान गार्डन में सांगानेर जनसेवक पुष्पेंद्र भारद्वाज की महिला टीम ने लहरिया का आयोजन किया , जिसमें तरह तरह के गेम्स , डांस, लकी ड्रॉ, क्विज राउंड जैसे कार्यक्रम आयोजित किए गए । आयोजनकर्ता टीम की सदस्य कविता सैनी ने बताया की सावन के महीने में राजस्थानी संस्कृति की पहचान लहरिया जैसे सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करने से आपसी मेल जोल बढ़ता है।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांगानेर कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज की धर्मपत्नी श्रीमती कल्पना पुष्पेंद्र भारद्वाज , विशिष्ट अतिथि डॉक्टर अजपा चौमाल, पार्षद हेमा सिंघानिया , पार्षद प्रत्याशी पिंकी यादव , मंजुलता मीणा, सुमित्रा कुमावत व मीना शर्मा रही।
कल्पना भारद्वाज ने बताया की ऐसे कार्यक्रमों से राजस्थान की संस्कृति की पहचान है ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन समय समय पर होते रहना चाहिए इस तरह के सामाजिक कार्यक्रमों से महिलाओं में आपसी मेल जोल भी बढ़ता है । कार्यक्रम में एंकर पूजा राजपूत ने महिलाओं को थिरकने पर मजबूर कर दिया भारी बारिश के बीच भी महिलाएं राजस्थानी गानों पर नाचती रही
कार्यक्रम की संयोजक सदस्य मधु सोनी , इंदु शर्मा , रेखा शर्मा , शोभना बसेरा व उर्मिला चौधरी ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए सांगानेर जनसेवक पुष्पेंद्र भारद्वाज का धन्यवाद व्यक्त किया और कार्यक्रम में पधारी सभी बहनों का भी बहुत आभार जताया।
COMMENTS