~ मिठाइयों के शौकीनों के लिए पेश है चार दिनों का उत्सव ~ महिंद्रा हॉलिडेज़ रिसॉर्ट्स इंडिया लिमिटेड का अग्रणी ब्रांड क्लब महिंद्रा अपना चार द...
~ मिठाइयों के शौकीनों के लिए पेश है चार दिनों का उत्सव ~
महिंद्रा हॉलिडेज़ रिसॉर्ट्स इंडिया लिमिटेड का अग्रणी ब्रांड क्लब महिंद्रा अपना चार दिनों का उत्सव "मिठाइयों की बहार" जयपुर और जैसलमेर में क्रमशः 26 से 29 अगस्त और 1 से 4 सितंबर को प्रस्तुत कर रहा है। स्वादिष्ट व्यंजनों, शाही परंपराओं और कई सारी मिठाइयों के लिए नामचीन राजस्थान में 'पधारो म्हारे देस' के साथ-साथ मनाई जा रही है 'मिठाइयों की बहार'!
क्लब महिंद्रा को एक बात भलीभांति पता है कि, असली घी और स्वादिष्ट मेवों के साथ बने, मीठे पकवानों की जब बात आती है तब उनका लुफ्त उठाने की लालसा को रोकना बहुत मुश्किल होता है। क्लब महिंद्रा के चार दिनों के जश्न 'मिठाइयों की बहार' में चार अलग-अलग सामग्रियों को लेकर मिठाइयां बनाई जाती हैं। काजू, खोया से बनी मिठाइयों, चॉकलेट खोया बर्फी, काजू कसाटा और ऐसे ही कई व्यंजनों का स्वाद चखने की अपनी इच्छा यहां पूरी कीजिए। स्वास्थ्य के प्रति जागरूक लेकिन मीठे के शौकीनों के लिए उन्होंने अंजीर और खजूर की शुगर-फ्री बर्फी भी बनाई है।
मुँह में डालते ही घुल जाने वाली मिठाइयों का आनंद लेने का सुनहरा मौका क्लब महिंद्रा ने प्रस्तुत किया है। यह सभी मिठाइयां क्लब महिंद्रा के हलवाई शेफ गणेश ने क्यूरेट की हैं और इनमें 15 प्रकार की सामग्री का इस्तेमाल किया गया है।
COMMENTS