03 अक्टूबर , 2022: भविष्य की ओर कदम बढ़ाते हुए वोडाफ़ोन आइडिया लिमिटेड ने आज देश की राजधानी में इंडिया मोबाइल कॉन्ग्रेस 2022...
03 अक्टूबर, 2022: भविष्य की ओर कदम बढ़ाते हुए वोडाफ़ोन आइडिया लिमिटेड ने आज देश की राजधानी में इंडिया मोबाइल कॉन्ग्रेस 2022 के दौरान लाईव 5 जी नेटवर्क को स्विच ऑन कर दिया। वी के 5 जी लाईव नेटवर्क पर पहली कॉल माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने की, जिन्होंने द्वारका में निर्माणाधीन दिल्ली मेट्रो टनल के इमर्सिव टूर के लिए वी 5 जी डिजिटल ट्विन टेक्नोलॉजी का उपयोग किया। यह कॉल दिल्ली के माननीय लेफ्निन्ट गवर्नर श्री विनय सक्सेना ने ली, जिन्होंने साईट पर एक मजदूर के साथ माननीय प्रधानमंत्री जी की बातचीत करवाई।
हाई-स्पीड अल्ट्रा-लो लेटेंसी 5 जी नेटवर्क का उपयोग करते हुए वी ने माननीय प्रधानमंत्री जी को दिखाया कि किस तरह 5 जी टेक्नोलॉजी का उपयोग देश में महत्वपूर्ण कन्स्ट्रक्शन साईट्स जैसे टनल, अंडरग्राउण्ड साइट, खानों आदि में मजदूरों की सुरक्षा एवं निगरानी बढ़ाने में किया जा सकता है।
वी 5 जी पर निर्मित दिल्ली मेट्रो टनल साईट के 3 डी डिजिटल ट्विन के साथ, माननीय प्रधानमंत्री जी रियल टाईम में साईट, कामकाज की स्थितियों को देख रहे थे तथा साईट पर काम करने वाले मज़दूरों के कल्याण का जायज़ा ले रहे थे।
आईएमसी में माननीय प्रधानमंत्री जी के साथ आदित्य बिरला ग्रुप के चेयरमैन श्री कुमार मंगलम बिरला भी मौजूद थे, जिनके समक्ष यह डेमोन्स्ट्रेशन दिया गया।
इस अवसर पर आदित्य बिरला ग्रुप के चेयरमैन श्री कुमार मंगलम बिरला ने कहा, ''हम माननीय प्रधानमंत्री जी के दृष्टिकोण डिजिटल इंडिया से प्रेरित हैं और भारत को डिजिटल दौर में ग्लोबल सुपरपावर बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। 5 जी के दौर में वी का यह पहला कदम नई पीढ़ी की तकनीक में भारत की उल्लेखनीय उपलब्धि है। वी अपनी बेहतरीन आधुनिक टेक्नोलॉजी एवं सेवाओं के साथ 1.3 बिलियन भारतीयों को विकास के व्यक्तिगत एवं सामुहिक पथ पर तेज़ी से अग्रसर करने के लिए प्रतिबद्ध है।'
भारतीय दूरसंचार उद्योग में अग्रणी प्लेयर होने के नाते, वी ने टेक्नोलॉजी कंपनियों एवं डोमेन लीडर्स के साथ साझेदारी में 5 जी यूज़ केसेज़ की एक रेंज विकसित की है, जो देश में 5 जी प्रणाली के विकास को गति प्रदान करती है।
वी ने एथोनेट और टाटा कम्युनिकेशन ट्रांसफोर्मेशन सर्विसेज़ (टीसीटीएस) के साथ साझेदारी में द्वारका क्षेत्र में निर्माणाधीन दिल्ली मेट्रो साईट का डिजिटल ट्विन बनाया। इस सेटअप के लिए रियल टाईम वीआर एवं आर्टीफिशियल इंटेलीजेन्स पर आधारित ऐप्लीकेशन्स के साथ मडठठ और नत्स्स्ब् को तैनात किया गया। साईट पर 4000 एचडी कैमरे इंस्टॉल किए गए, और इसे 5 जी नेटवर्क एवं दिल्ली में वी 5 जी कोर लोकेशन पर ऐज कम्प्यूटर प्लेटफॉर्म के साथ कनेक्ट किया गया। ऑपरेटर द्वारा पहने गए होलोलैन्स पर डिजिटल तस्वीरों को पोर्ट किया गया, जिससे प्रधानमंत्री जी ने आईएमसी कार्यक्रम के दौरान स्क्रीन पर इसका लाईव अनुभव प्राप्त किया। साईट से लेकर कोर और प्रगति मैदान में आईएमसी डेमो लोकेशन पर एंड-टू-एंड कनेक्टिविटी, वी के 5 जी नेटवर्क पर सुनिश्चित की गई।
वी 5 जी पर डिजिटल ट्विन के फायदे
o मजदूरों की सुरक्षाः प्रोजेक्ट मैनेजर रिमोट तरीकों से साईट पर निगरानी रख सकते हैं और किसी तरह की आपदा की स्थिति में मजदूरों को तुरंत कमांड/ निर्देश दे सकते हैं।
o कम्युनिकेशन एवं कनेक्टिविटीः हाई स्पीड, लो लेटेन्सी 5 जी टेक्नोलॉजी के साथ कनेक्टिविटी और कम्युनिकेशन सहज हो जाता है। यूज़र रियल टाईम में एचडी गुणवत्ता के कम्युनिकेशन का अनुभव पा सकता है।
o दक्षताः 5 जी कार्य में दक्षता को बढ़ाता है, जिससे अवांछित परिस्थितियों को रोका जा सकता है ओर प्रोजेक्ट मैनेजर एक ही समय में कई साईट्स पर निगरानी रखते हुए अपने काम को अधिक दक्षता के साथ कर सकता है।
बेहतर कल के लिए 5 जी दृष्टिकोण के साथ वी 5 जी की व्यापक रेंज का प्रदर्शन कर रहा है, जो कारोबार और समाज में बड़े पैमाने पर बदलाव लाकर भारत को डिजिटल दौर में अग्रसर करेगा। कई क्षेत्रों जैसे सार्वजनिक सुरक्षा, कनेक्टेड हेल्थकेयर एवं स्मार्ट एम्बुलेन्स, प्राइवेट नेटवर्क, आईओटी कनेक्टेड इलेक्ट्रिक व्हीकल एवं ऑटोनोमस मोबाइल रोबोट, 5 जी क्लाउड एवं इमर्सिव गेमिंग आदि में 5 जी यूज़ केसेज़ आईएमसी 2022 में उपलब्ध हैं।
इससे पहले, प्रदर्शनी के वॉकोथोन के दौरान माननीय प्रधानमंत्री जी ने वी बूथ का दौरा किया और देश की कृषि प्रथाओं में बदलाव लाने के लिए वोडाफ़ोन आइडिया द्वारा विकसित टेक्नोलॉजी यूज़ केस- स्मार्ट एग्री का अनुभव प्राप्त किया।
आईएमसी 2022 में आने वाले आगंतुक हॉल नंबर 4 में वी के बूथ 4.15 में आकर वी 5 जी का अनुभव पा सकते हैं।
COMMENTS