जयपुर। शनिवार को कलेक्ट्रेट सर्किल से अधिवक्ताओं की चौथी धार्मिक यात्रा रवाना हुई। बारिश की फुहारों के बीच जिला और सत्र न्यायाधी...
जयपुर। शनिवार को कलेक्ट्रेट सर्किल से अधिवक्ताओं की चौथी धार्मिक यात्रा रवाना हुई। बारिश की फुहारों के बीच जिला और सत्र न्यायाधीश जयपुर जिला जयपुर हरेंद्र सिंह और सदस्य बीसीआर व अतिरिक्त महाधिवक्ता घनश्याम सिंह राठौड़ ने यात्रा को रवाना किया।
दी डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट बार एसोसिएशन जयपुर के महासचिव गजराज सिंह राजावत ने बताया की दी डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट बार एसोसिएशन जयपुर के द्वारा चतुर्थ धार्मिक यात्रा शनिवार 8 अक्टूबर को सुबह कलेक्ट्रेट सर्किल से बसों द्वारा श्री करणी माता देशनोक के लिए रवाना हुई। श्री करणी माता देशनोक धार्मिक यात्रा रींगस भेरुजी के मंदिर, काली माता सयानण मालासी, वैष्णो धाम डूंगरगढ़, उसके पश्चात श्री करणी माता देशनोक बीकानेर पहुंचेगी।
वहां से रात्रि ओरण की परिक्रमा करेगी, उसके पश्चात दिनांक 9 अक्टूबर को दिन के भोजन के पश्चात वापस यात्रा जयपुर के लिए रवाना होगी।
COMMENTS