जयपुर। सांगानेर विधायक डॉ अशोक लाहोटी और पार्षद आशीष शर्मा ने बताया कि वार्ड 69 मानसरोवर के सेक्टर 41,42 व 43 के आसपास के क्षेत्...
जयपुर। सांगानेर विधायक डॉ अशोक लाहोटी और पार्षद आशीष शर्मा ने बताया कि वार्ड 69 मानसरोवर के सेक्टर 41,42 व 43 के आसपास के क्षेत्र में बेटियों और महिलाओं को घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। यहां थाने से मात्र 100 मीटर की दूरी पर वेश्यावृत्ति का काम हो रहा है। इसके चलते आसपास असामाजिक तत्व यहां मंडराते रहते हैं। इसके चलते कई बार यहां पर झगड़े की नौबत भी आ चुकी है। इससे से परेशान लोगों को शुक्रवार को गुस्सा फूट पड़ा और सड़कों पर उतर आए।
सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी और वार्ड 69 के पार्षद आशीष शर्मा के नेतृत्व में मानसरोवर थाने का घेराव करने पहुंच गए। यहां आसपास का माहौल खराब रहता है। जिसकी कई बार शिकायत भी की जा चुकी है, मगर जिम्मेदार आंखें मूंदे बैठे हैं। रोज महिलाएं इसकी शिकायत लेकर आती हैं तो आज सैकड़ों महिलाओं के साथ थानाधिकारी को ज्ञापन दिया गया और साफ शब्दों चेतावनी दी गई है कि इसको जल्द से जल्द यहां से नहीं हटाया गया तो कमिश्नर कार्यालय पर प्रदर्शन करेंगे ।
दिनोदिन बढ़ता जा रहा अपराध, आए दिन छेड़छाड़ की हो रही घटना
मानसरोवर में सेक्टर 42-43 में आए दिन छेड़छाड़ की घटना हो रही है। इससे महिलाएं दहशत में हैं। खुलेआम वैश्यावृत्ति के चलते बच्चों पर विपरीत प्रभाव बढ़ रहा है। पार्क में सुबह से लेकर रात तक शराबियों, जुआरियों एवं असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। आए दिन वार्ड से दुपहिया वाहनों की व वाहनों की बैटरी चोरी हो रही है।
COMMENTS