जयपुर , 19 अक्टूबर , 2022 : सनस्टोन की छात्रा नेहा को उच्च शिक्षा स्टार्ट - अप के माध्यम से जेईसीआरसी युनिवर्सिटी से एमबीए क...
जयपुर, 19 अक्टूबर, 2022: सनस्टोन की छात्रा नेहा को उच्च शिक्षा स्टार्ट-अप के माध्यम से जेईसीआरसी युनिवर्सिटी से एमबीए करने के बाद डब्ल्यूएनएस गुरूग्राम में उनके सपनों की नौकरी मिल गई है।
भारत के अग्रणी उच्च शिक्षा सेवा प्रदाताओं में से एक सनस्टोन ने नेहा को एमबीए के लिए फाइनैंसिंग के आसान विकल्प उपलब्ध कराए और उद्योग जगत में आज की नौकरियों के अनुसार कौशल हासिल करने में मदद की। जयपुर से आई नेहा वर्तमान में बैंकिंग और फाइनैंस में काम कर रही हैं। वे बी.कॉम और एम.कॉम कर चुकी हैं। उन्होंने फाइनैंस, एचआर एवं बिजनेस एनालिटिक्स में एमबीए किया, जिसके बाद उन्हें तकरीबन 5 लाख सालाना के पैकेज पर नौकरी मिली है। अब से वे डब्लयूएनएस गुरूग्राम में सीनियर एसोसिएट के रूप में काम करेंगी।
नेहा अपने इंटरव्यू कौशल का श्रेय सनस्टोन को देती हैं। वे फैकल्टी को विशेष धन्यवाद देती हैं, जिन्होंने विभिन्न सत्रों के माध्यम से उन्हें उद्योग जगत की मौजूदा ज़रूरतों के अनुसार ज्ञान प्रदान किया। सनस्टोन ग्रूमिंग और इंग्लिश स्पीकिंग जैसे सॉफ्ट स्किल्स पर विशेष रूप से ध्यान देता है, जिसके चलते नेहा ने आत्मविश्वास के साथ अपना इंटरव्यू दिया।
इस अवसर के लिए सनस्टोन का आभार व्यक्त करते हुए नेहा कहती हैं ''सनस्टोन को बहुत-बहुत धन्यवाद, सनस्टोन की वजह से ही मैं अपने सहपाठियों से आगे रही हूं। मुझे इंग्लिश बोलने में परेशानी होती थी, जिसके चलते मुझमें आत्मविश्वास की कमी थी। मेरी सफलता का श्रेय सनस्टोन को जाता है, जिन्होंने मुझे उद्योग जगत की ज़रूरत के अनुसार जानकारी, अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराई और आवश्यकतानुसार सॉफ्ट स्किल्स प्रदान किए, जिसकी वजह से आज मैं इस मुक़ाम पर हूं।'
नेहा की उपलब्धि पर बधाई देते हुए श्री पीयूष नांगरू, सह-संस्थापक एवं सीओओ, सनस्टोन ने कहा, ''नेहा की सफलता के लिए हम बेहद खुश हैं और उन्हें उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं। सनस्टोन अपने छात्रों को उनके सपने साकार करने के लिए उन्हें हर ज़रूरी सहयोग प्रदान करता है। हमने नौकरी उन्मुख प्रशिक्षण मोड्यूल तैयार किए हैं जो सुनिश्चित करते हैं कि छात्र बाज़ार की बदलती ज़रूरतों के अनुसार नौकरी के लिए तैयार रहें। नेहा को भविष्य में हमारे एल्युमनाई नेटवर्क में शामिल होने का अवसर भी मिलेगा।'
COMMENTS