जयपुर, 8 अक्टूबर। जयपुर की स्नेहा चौहान का सिलेक्शन कौन बनेगा करोड़पति के लिए हुआ है, वे कंटेंट राइटर हैं और पिछले 10 वर्षों स...
जयपुर, 8 अक्टूबर। जयपुर की स्नेहा चौहान का सिलेक्शन कौन बनेगा करोड़पति के लिए हुआ है, वे कंटेंट राइटर हैं और पिछले 10 वर्षों से अमेरिका की स्मार्ट साइन के लिए राइटिंग कर रही हैं।
सोडाला निवासी स्नेहा ने केबीसी के लिए पहले टेलीविजन में आने वाले प्रश्नों के सही जवाब देकर रजिस्ट्रेशन किया। इसके बाद उनके पास कौन बनेगा करोड़पति से फोन कॉल आया और टेलीफोनिक ऑडिशन लिए गए, जिसमें सफलता पाने के बाद उनको ग्राउंड लेवल पर लाइव ऑडिशन के लिए पंजाब के शहर अमृतसर में आमंत्रित किया गया, जहां उन्होंने 2 मुश्किल राउंड क्लियर किए और फिर उनका सिलेक्शन अब मुंबई में फास्टेस्ट फिंगर के लिए किया गया है।
स्नेहा एक वर्किंग वुमन होने के साथ-साथ हाउसवाइफ भी हैं। उनके ऊपर अपने दो बच्चों को संभालने के साथ अपनी कंपनी के लिए अच्छी राइटिंग का जिम्मा है। इसके बीच में उन्होंने केबीसी के लिए तैयारी की और अब वे अमिताभ बच्चन के सामने पहुंच चुकी हैं। संभवत 12 या 13 तारीख तक हॉट सीट पर आ जाएंगी। यहां तक आने के लिए उन्होंने रोजाना कई घंटे पढ़ाई की।
COMMENTS