नई दिल्ली, 21 नवम्बर, 2022: राजस्थान के पेशेवरों को जॉब्स दिलाने के प्रयास में भारत के जाने-माने प्रोफेशनल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म apna.co ने...
नई दिल्ली, 21 नवम्बर, 2022: राजस्थान के पेशेवरों को जॉब्स दिलाने के प्रयास में भारत के जाने-माने प्रोफेशनल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म apna.co ने राजस्थान सरकार के साथ एक डवन् साईन किया है। इस साझेदारी के माध्यम से apna ने प्रदेश में कुशल पेशेवरों को 10,000 से अधिक जॉब्स दिलाने और राजस्थान में आर्थिक विकास को बढ़ावा देने का लक्ष्य रखा है।
MoU के तहत apna विभिन्न क्षेत्रों के पेशेवरों को टेªनिंग, अपस्किलिंग कोर्सेज़ एवं री-स्किलिंग कोर्सेज़ उपलब्ध कराकर उन्हें घर के आस-पास ही नौकरियों के अवसर भी प्रदान करेगा। साथ ही apna.co के ज़रिए सरकार से जुड़े इंडस्ट्री पार्टनर्स, लघु एवं मध्यम उद्यम कुशल युवाओं की भर्तियां कर सकेंगे। जयपुर में आयोजित मेगा जॉब फेयर के दौरान इस MoU पर हस्ताक्षर किए गए।
apna.co जयपुर, जोधपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर और बीकानेर सहित राजस्थान के सभी मुख्य शहरों में पहले से काम कर रहा है। प्रदेश में टैली कॉलिंग, टैली सेल्स, डिलीवरी पार्टनर्स, कम्प्यूटर/ डेटा एंट्री ऑपरेटर, अकाउन्ट्स एवं फाइनैंस जैसे जॉब रोल्स की मांग अधिक है। पिछले कुछ महीनों के दौरान प्लेटफॉर्म से जुड़ने वाले एम्पलॉयर्स की संख्या तेज़ी से बढ़ी है, जो कुशल उम्मीदवारों की भर्तियां करना चाहते हैं। वर्तमान में यह प्लेटफॉर्म जयपुर के तकरीबन 20,000 तथा राजस्थान के लगभग 25,000 एम्पलॉयर्स के लिए भरोसेमंद पार्टनर बन चुका है, जिनमें टॉप कंपनियां और कई छोटे कारोबार शामिल हैं।
राजधानी जयपुर के प्रमुख रिक्रुटर्स में टॉप कंपनियां जैसे रैपिडो, आईग्लोब सोल्युशन, एंड्रोमेडा सेल्स एण्ड डिस्ट्रीब्यूशन प्रा. लिमिटेड, एवर स्टाफिंग सर्विसेज़, स्टार हायर सर्विसेज़ और टॉप मैनपावर मैनेजमेन्ट सर्विस शामिल है। अब apna इन एम्पलॉयर्स को प्रतिभाशाली उम्मीदवारों के साथ जोड़कर उनका कारोबार बढ़ाने में मदद कर रहा है।
इस मौके पर मानस सिंह, Chief Business Officer, apna ने कहा, ''हमें राजस्थान सरकार के साथ साझेदारी करते हुए बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है, इस साझेदारी के माध्यम से हम क्षेत्र के युवाओं को उनके घर के आस-पास नौकरियों के अवसर उपलब्ध कराकर उन्हें सशक्त बनाने में योगदान देंगे। हमें विश्वास है कि यह साझेदारी बहुत से लोगों को लाभान्वित करेगी और साथ ही राज्य की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने में भी कारगर साबित होगी।'
पिछले 90 दिनों के दौरान Apna.co के माध्यम से विभिन्न जॉब रोल्स के लिए 9,00,000 से अधिक आवेदन किए गए हैं। गौरतलब है कि प्रदेश में इस प्लेटफॉर्म के 14,00,000 लाख से अधिक यूज़र हैं।
कुछ ही समय में Apna.co देश भर में पेशेवरों का पसंदीदा ऐप बन चुका है, इनमें बहुत से यूज़र ऐसे हैं जो अपनी डिजिटल पेशेवर पहचान बनाने, अपने काम का दायरा और कमाई की क्षमता बढ़ाने के लिए पहली बार इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं।
हाल ही में त्योहारों के सीज़न में Apna.co पर प्रोफेशनल्स की मांग तेज़ी से बढ़ी, साथ ही लघु एवं मध्यम उद्यमों द्वारा नौकरियों के लगभग 2 लाख अवसर उत्पन्न किए गए, इस सीज़न के दौरान हर दिन तकरीबन 4,000 नौकरियां पोस्ट की गईं।
देश भर के 70 से अधिक शहरों में अपनी मौजूदगी के साथ Apna का जॉब प्लेटफॉर्म ऐसे एल्गोरिदम का उपयोग करता है जो उम्मीदवार के कौशल, अनुभव एवं पसंद के अनुसार उन्हें एम्पलॉयर के साथ जोड़ता है। जॉब्स के अलावा इस ऐप पर कुशल पेशेवरों जैसे कारपेंटर, पेंटर, टैली-कॉलर, फील्ड सेल्स एजेन्ट, डिलीवरी कर्मचारी आदि के लिए प्रोफेशनल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म भी हैं। Apna कम्युनिटीज़ ने यूज़र्स को उनका प्रोफेशनल नेटवर्क बढ़ाने, अपस्किल करने और नौकरियों के अच्छे अवसर खोजने में मदद की है।
COMMENTS