सिंगल यूज प्लास्टिक के उत्पादन एवं उपयोग पर हो प्रभावी कार्यवाही जयपुर में वृक्षारोपण बढ़ाने के लिये दिये जायेंगे लक्ष्य जयपुर, 2...
जयपुर में वृक्षारोपण बढ़ाने के लिये दिये जायेंगे लक्ष्य
जयपुर, 22 नवम्बर। जयपुर जिला कलक्टर प्रकश राजपुरोहित ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक के उत्पादन और उपयोग के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की जाए। इसके साथ ही उन्होंने कचरा निस्तारण के लिये कार्य-योजना तैयार करने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने एनजीटी के फैसलों की अनुपालना सुनिश्चित करने के साथ ही पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिये आमजन को जागरूक करने के लिये व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाए। उन्होंने सांभर झील की वर्तमान स्थिति अतिक्रमणों, रख-रखाव आदि के बारे संबंधित उपखण्ड अधिकारी से विस्तृत चर्चा की।
जिला कलक्टर ने मंगलवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला पर्यावरण समिति, जिला मोर संरक्षण समिति एवं सांभर झील जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक के दौरान यह बात कही। उन्होंने जयपुर जिले के लिए बनाये गये नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम (एनसीएपी) पर अभी तक की प्रगति के बारे में संबंधित अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की गई। इसके साथ ही राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण द्वारा पर्यावरण विभाग से संबंधित पारित निर्णयों की अनुपालना तथा किये गये कार्यों की जानकारी ली तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये।
जिला कलक्टर ने कहा कि राष्ट्रीय पक्षी मोर के संरक्षण के लिये हर संभव उपाय किये जाए। उन्होंने मोर के शिकार के प्रकरणों के निस्तारण, मोर गणना कार्य के बारे में संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मोर संरक्षण के लिये गैर सरकारी संगठनों को भी आगे आने के लिये प्रेरित किया जाए साथ ही आमजन को मोर संरक्षण के लिये प्रेरित करें।
जिला पर्यावरण समिति सदस्य सचिव मोहित गुप्ता ने बताया कि जयपुर जिले में 22 लाख 10 हजार पौधों के सशुल्क वितरण का लक्ष्य रखा गया है, जिस पर कलक्टर ने ग्राम पंचायतों एवं नगर निकायों को 20-20 प्रतिशत पौधे वितरण का लक्ष्य दिया जाए, वही वन विभाग रोड एजेन्सीज, खनन विभाग, उद्योग विभाग के जरिये शेष 60 प्रतिशत पौधों को जन-साधारण में वितरित किया जाए। इसके साथ ही सरकारी कार्यालयों एवं विद्यालयों को पत्र लिखकर पौधा रोपण के लिये उपलब्ध खाली स्थानों की जानकारी भी मांगी जाए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम) दिनेश कुमार शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर (तृतीय) अशोक कुमार शर्मा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
COMMENTS