जयपुर 26 दिसम्बर 2022। राजस्थान नर्सेज एसोसियेशन की विगत प्रान्तीय कार्यकारिणी की बैठक में घटित मांग पत्र समिति द्वारा तैयार किए...
जयपुर 26 दिसम्बर 2022। राजस्थान नर्सेज एसोसियेशन की विगत प्रान्तीय कार्यकारिणी की बैठक में घटित मांग पत्र समिति द्वारा तैयार किए गए मांग पत्र को लेकर एसोसियसन द्वारा संघर्ष करने की रणनीति तैयार की है। पिंकसीटी प्रेस क्लब में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष प्यारेलाल चौधरी एवं कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि सत्रह सूत्री मांग पत्र में प्रमुख मांगों में नर्सिंग निदेशालय की स्थापना नर्सेज सर्वर्ग के केडर का पुर्नगठन करना ए.एन.एम (एल एच वी) नर्सिंग ट्यूटर व सीनीयर नर्सिंग ऑफिसर को टाइम बाइन्ड प्रमोशन का लाभ देने हेतु उच्च पदों का सृजन करना ANM, LHV का नाम परिवर्तन कर क्रमश ग्राम स्वास्थ्य अधिकारी एवं ग्राम जनस्वास्थ्य अधिकारी करने UTB/संविदा एवं आउटसोर्सेस के तहत कार्यरत नर्सेज संवर्ग के सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियो को नियमित करने, नर्सेज के वेतन भत्ते केन्द्र के समान करना, नर्सिंग ऑफिसर एवं सीनियर नर्सिंग ऑफिसर नर्सिंग ट्यूटर का पद राजपत्रित करने तथा अस्पतालो में कार्यरत नर्सिंग अधिक्षकों एवं नर्सिंग संस्थानो में कार्यरत प्रधानाचार्यों को आहरण वितरण का अधिकार देने, राजमेश के तहत संचालित मेडिकल कॉलेजों एवं नर्सिंग कॉलेजों में क्लिनिक एवं शैक्षणिक नियमित पदो का इण्डियन नर्सिंग काउंसिल के मापदण्डों के अनुसार सृजन करना समयबद्ध नर्सिंग सर्वेग की पदोन्नति दवाई लिखने का अधिकार राज्य में मरिजों के बढ़ते हुये देखते हुए कम से कम 50,000 नियमित नई नियुक्ति व चिकित्सकों की भांति नर्सिंग की भी सेवानिवृति आयु 62 वर्ष की जावे व नर्सिंग प्रशिक्षणार्थी छात्र व छात्रों का स्टाईफण्ड बढ़ाया जाये।
25 जनवरी से 25 फरवरी तक देंगे जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन
नरेन्द्र सिंह शेखावत व प्यारे लाल चौधरी ने बताया कि मांग पत्र पर राज्य सरकार का ध्यान आकर्षण करने के लिए प्रथम चरण में दिनांक 05 जनवरी 2023 से 20 जनवरी 2023 तक जिला / तहसील / ब्लॉक एवं ग्रामीण PHC स्तर तक मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री के नाम ज्ञापन दिया जायेगा व द्वितीय चरण में दिनांक 25 जनवरी 2023 से 25 फरवरी 2023 तक राज्य के पक्ष एवं विपक्ष समेत सभी जन प्रतिनितधियो एवं पार्टी पदाधिकारियों को मांग पत्र संलग्न कर ज्ञापन दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि फिर भी मांगों पर कार्यवाही नहीं हुई तो राज्यव्यापी आन्दोलन की घोषणा की जायेगी।
COMMENTS