मुंबई , 02 दिसम्बर , 2022 : तेज़ी से विकसित होते डिजिटल दौर में , जहां कार्यबल क्लाउड की ओर रूख कर रहे हैं , इंडस्ट्री 4.0 के ...
मुंबई, 02 दिसम्बर, 2022 : तेज़ी से विकसित होते डिजिटल दौर में, जहां कार्यबल क्लाउड की ओर रूख कर रहे हैं, इंडस्ट्री 4.0 के चलते ऑटोमेशन में बदलाव आ रहे हैं, डिजिटल कार्यबल की संख्या तेज़ी से बढ़ रही है, इस बीच कारोबार भी साइबर खतरों एवं हमलों के लिए संवेदनशील बन गए हैं। खासतौर पर एमएसएमई (लघु एवं मध्यम उद्योग) पर साइबर खतरे का जोखिम सबसे अधिक है, वे इस बारे में जागरुक नहीं हैं, साथ ही उनके पास इस तरह के खतरे का सामना करने के लिए उचित तैयारी एवं संसाधनों की भी कमी है। उद्यमों एवं उपभोक्ताओं को सुरक्षित रखने के लिए सुरक्षा समाधानों का व्यापक सेट समय की मांग है।
इसी ज़रूरत को पूरा करने के लिए जाने-माने दूरसंचार सेवा प्रदाता वोडाफोन आइडिया लिमिटेड की एंटरप्राइज़ शाखा वी बिज़नेस ने आज भरोसेमंद समाधानों की व्यापक रेंज से युक्त साइबरसिक्योरिटी पोर्टफोलियो- वी सिक्योर के लॉन्च की घोषणा की है जो नेटवर्क, क्लाउड एवं पॉइन्ट्स में उत्पन्न होने वाले विभिन्न प्रकार के खतरों से भरोसेमंद सुरक्षा प्रदान करता है।
एमएसएमई यानि लघु एवं मध्यम उद्योग देश के जीडीपी में 30 फीसदी योगदान देते हैं, इसके बावजूद वे डिजिटल तकनीकों एवं प्लेटफॉर्म्स को अपनाने के लिए तैयार नहीं हैं और अपने संचालन को साइबर खतरों से सुरक्षित रखने के लिए सुरक्षा के उचित उपायों को लागू नहीं कर पा रहे हैं। वी बिज़नेस ''रैडी फॉर नेक्स्ट' एमएसएमई सर्वे के परिणामों के मुताबिक भारत में 52 फीसदी से अधिक एमएसएमई ऐसे हैं जिन्होंने अब तक क्लाउड आधारित सुरक्षा समाधानों, एंटीवायरस सॉफ्टवेयर, क्लाउड फायरवॉल्स, वीपीएन, क्लाउड कनेक्ट, एंड-टू-एंड डेटा एनक्रिप्शन या मैनेज्ड सिक्योरिटी सेवाओं को नहीं अपनाया है। आंकड़ों से यह भी साफ है कि सुरक्षा समाधानों को अपनाने वाले एमएसएमई अन्य उद्यमों की तुलना में डिजिटल दृष्टिकोण से 1.6 गुना अधिक परिपक्व हैं।
उद्यमों को साइबर सुरक्षा के सर्वश्रेष्ठ समाधान उपलब्ध कराने के सहयोगपूर्ण दृष्टिकोण के साथ वी बिज़नेस ने ग्लोबल टेक लीडर्स के साथ साझेदारी की है, ताकि इसके एंटरप्राइज़ उभोक्ताओं के लिए भविष्य में सुरक्षा से जुड़े हर पहलु को सुनिश्चित किया जा सके।
इस पहल के बारे में बात करते हुए अरविंद नेवातिया, चीफ़ एंटरप्राइज़ बिज़नेस ऑफिसर, वी ने कहा, ''खासतौर पर आज के डिजिटल दौर में किसी भी कारोबार के लिए, सशक्त साइबर सुरक्षा प्रणाली को अपनाना बहुत ज़रूरी है। साइबर खतरों की बढ़ती संख्या एवं पैमाने को देखते हुए संगठनों को ऐसे सुरक्षा समाधानों की ज़रूरत है जो उनकी सम्पत्तियों के साथ-साथ अंतिम उपयोगकर्ता की गोपनीयता को भी सुरक्षित रख सकें। वी नेटवर्क की सुरक्षा विशेषज्ञता का उपयोग करते हुए अग्रणी सुरक्षा प्रदाताओं के साथ साझेदारी में हमारे समाधानों को इस तरह से तैयार किया गया है कि वे एंटरप्राइज़ उपभोक्ताओं को उद्योग जगत की सर्वश्रेष्ठ सुविधाएं उपलब्ध कराएं जो आज एवं आने वाले कल में उनकी साइबर सुरक्षा संबंधी सभी ज़रूरतों को पूरा कर सकें।'
साइबर सुरक्षा की सभी ज़रूरतों के लिए वन-स्टॉप समाधान के रूप में वी बिज़नेस, फर्स्टवेव क्लाउड टेक्नोलॉजी (पावर्ड बाय सिस्को) और ट्रैंड माइक्रो के साथ साझेदारी में कई नई सुरक्षा समाधान लेकर आया है जैसे वेब सिक्योरिटी, ईमेल सिक्योरिटी एवं मैक्सिमम डिवाइस सिक्योरिटी समाधान। यह कई अन्य समाधानों के साथ भी आता है जैसे फोर्टीनेट आईबीएम एवं नेटस्काउट आरबोर के साथ साझेदारी में क्लाउड फायरवॉल, मैनेज्ड सिक्योरिटी सर्विसेज़, सिक्योर डिवाइस मैनेजर और मैनेज्ड डीडीओएस समाधान।
वेब सिक्योरिटी एवं ई-मेल सिक्योरिटी समाधानों के लिए वी बिज़नेस के साथ साझेदारी पर बात करते हुए डैनी माहेर, सीईओ एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, फर्स्टवेव क्लाउड टेक्नोलॉजी ने कहा, ''वी बिज़नेस देश भर में साइबरसुरक्षा सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए तैयार है जो फस्टवेव के साइबरसिज़ियन प्लेटफॉर्म के ज़रिए बाज़ार की अग्रणी, ईमेल, वेब एवं वर्चुअल फायरवॉल सुरक्षा प्रदान करता है। हमने अपने साइबरसिज़ियन प्लेटफॉर्म को बड़े पैमाने पर विश्वस्तरीय साइबर सुरक्षा समाधान उपलब्ध कराने में सक्षम बनाया है। फस्टवेव के साइबरसिज़ियन प्लेटफॉर्म के ज़रिए वी बिज़नेस को भारत में साइबरसिक्योरिटी में नया बदलाव लाने का अवसर मिला है और हम इसे लेकर बेहद उत्सुक हैं।'
मैक्सिमम डिवाइस सिक्योरिटी समाधान के लिए वी बिज़नेस के साथ साझेदारी पर बात करते हुए विजेन्द्र कटियार, कंट्री मैनेजर इंडिया एवं सार्क, ट्रैंड माइक्रो ने कहा, ''हमने पाया है कि भारत में उद्यम साइबर अपराधियों के निशाने पर हैं, हमें गर्व है हम उन्हें पीसी, मैक, एंड्रोइड एवं आईओएस डिवाइसेज़ की सुरक्षा प्रदान करने के लिए वी बिज़नेस के साथ साझेदारी कर रहे हैं, ताकि वे ऑनलाईन बिज़नेस के दौरान खुद भी सुरक्षित रह सकें और साथ ही अपने उपभोक्ताओं को भी सुरक्षित रख सकें।'
अपनी इस पेशकश के माध्यम से वी सिक्योर ने ऐसे बेहतरीन सुरक्षा समाधान उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है जो कारोबारों को साइबर खतरे की चिंता किए बिना विकसित होने में मदद करेंगे। उन्हें अपने डिवाइस, नेटवर्क एवं क्लाउड में किसी तरह के साइबर खतरे की चिंता नहीं सताएगी। ये समाधान कारोबारों को किसी भी तरह के ख्चातरे से सुरक्षित रखकर भविष्य के लिए तैयार करेंगे।
COMMENTS