गैस कांड मृतकों को श्रृ़द्धांजलि जयपुर। छोटी काशी गुलाबी नगरी में रविवार को वैशाली नगर स्थित केसर बाग मैरिज गार्डन में रक्तदान ...
जयपुर। छोटी काशी गुलाबी नगरी में रविवार को वैशाली नगर स्थित केसर बाग मैरिज गार्डन में रक्तदान शिविर का आयोजन कर जोधपुर के भूंगरा गांव में हुए गैस कांड में मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई। शौर्य फाउंडेशन की ओर से यह तीसरा रक्तदान शिविर था, इसमें 1679 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। इस दौरान निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का भी आयोजन किया गया,जिसमें सैकड़ों लोगो ने निशुल्क ईसीजी,ब्लड शुगर, बीपी सहित कई जांचे करवाई। शिविर में महिलाओं की भी विशेष भूमिका रही। शिविर में कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, भंवर सिंह भाटी, विधायक नरपत सिंह राजवी, महापौर सौम्या गुर्जर जिला प्रमुख रमा चोपड़ा, यूथ हाॅस्टल एसोसिएशन के अध्यक्ष पराक्रम सिंह राठौड़,क्षत्रिय युवक संघ प्रमुख लक्ष्मण सिंह बेन्याका बास,करणी सेना अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी सहित कई पार्षद विधायक और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित हुए। वहीं, उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने भी जोधपुर से फोन कॉल के माध्यम से कार्यकर्ताओं को बधाई दी। फाउंडेशन की और से गत वर्ष 1007 यूनिट रक्तदान किया गया था। फाउंडेशन में सभी युवा सोशल मीडिया के माध्यम से ही एक दूसरे से जुड़े हैं और व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से ही प्रचार प्रसार किया गया था।
व्यापार मंडलों का रहा विशेष सहयोग
रक्तदान शिविर में माल रोड, सेंट्रल स्पाईन,जयपुर व्यापार मंडल, वैशाली नगर, खातीपुरा, झोटवाड़ा सहित कई व्यापार मंडलों का विशेष सहयोग रहा, जिन्होंने पोस्टर विमोचन कार्यक्रम आयोजित कर प्रचार-प्रसार में मदद की।
बाॅलीवुड कलाकारों की अपील का दिखा असर
रक्तदान शिविर के कई बाॅलीवुड कलाकारों ने विडियो बनाकर अपील की,जिसका परिणाम आज 1679 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ।
पार्षदों की उपस्थिति रही चर्चा में
रक्तदान शिविर में गजेन्द्र सिंह चिराणा,नरेन्द्र सिंह शेखावत,सुखप्रीत बंसल, रणवीर सिंह, अजय चौहान, गणेश नाथावात, सुमेर सिंह जोधा,विरेन्द्र सिंह शेखावत, रूप कंवर, दुर्गेश नन्दिनी मौजूद,अभय पुरोहित,जितेंद्र श्रीमाली,प्रवीण यादव,निशांत सुरोलिया,कपिल धाबाई,विजेंद्र सिंह पाल,रामकिशोर प्रजापत, करोड़िया, शक्तावत रहे।
COMMENTS