राजस्थान पर्यटन विकास निगम की अभिनव पहल हवाई मार्ग द्वारा पर्यटन सर्किट बनाने की है योजना - चेयरमेन, आरटीडीसी जिले के पर्यटन क्...
हवाई मार्ग द्वारा पर्यटन सर्किट बनाने की है योजना - चेयरमेन, आरटीडीसी
जिले के पर्यटन क्षेत्र में जुड़ा नया अध्याय, अब सैलानी ले सकेंगे जॉयराइड का आनंद
जैसलमेर, 27 दिसम्बर/देशी-विदेशी सैलानी अब जैसलमेर में हेलीकॉप्टर जॉयराइड का लुत्फ उठा सकेंगे। राजस्थान पर्यटन विकास निगम के तत्वावधान में एवन कम्पनी के माध्यम से सम ढाणी, जैसलमेर से प्रायोगिक तौर पर इस सेवा की शुरुआत की गई है। बुधवार को अल्पसंख्यक मामलात मंत्री साले मोहम्मद, पर्यटन राज्यमंत्री मुरारीलाल मीणा एवं आरटीडीसी चेयरमेन धर्मेन्द्र राठौड़ समेत अन्य अतिथियों ने हरी झण्डी दिखाकर एवं फीता काटकर इस अभिनव पहल का शुभारम्भ किया।
अल्पसंख्यक मामलात विभाग के मंत्री साले मोहम्मद ने इस अवसर पर कहा कि राजस्थान पर्यटकों के लिए आकर्षण का केन्द्र है। यहां पर पर्यटकों के लिए विविधताएं उपलब्ध हैं जिनका वो लुत्फ उठा सकते हैं। उन्होंने कहा कि जैसलमेर की पर्यटन क्षेत्र में अलग पहचान है एवं पर्यटकों में जैसलमेर को लेकर अलग ही उत्साह देखने को मिलता है। उन्होंने जैसलमेर से इस सेवा को शुरु किए जाने पर राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया।
पर्यटन राज्यमंत्री मुरारीलाल मीणा ने आरटीडीसी के नवाचारों की सराहना करते हुए कहा कि राजस्थान में पर्यटन के लिए अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि यह जॉयराइड ऐतिहासिक साबित होगी। इस नवाचार से जहां प्रदेश के टूरिज्म सेक्टर को फायदा मिलेगा वहीं प्रदेश की आर्थिक स्थिति भी सुदृढ होगी।
राजस्थान पर्यटन विकास निगम के चेयरमैन धर्मेन्द्र राठौड़ ने इस अवसर पर कहा कि अभी प्रायोगिक तौर पर सम ढाणी, जैसलमेर से हेलीकॉप्टर जॉयराइड प्रारम्भ की गई है। इसकी आशातीत सफलता के बाद राजस्थान के अन्य पर्यटन स्थलों को जोड़ते हुए हवाई मार्ग द्वारा पर्यटन सर्किट बनाने की महत्वाकांक्षी योजना है। उन्होंने कहा कि इस पर्यटन सर्किट में धार्मिक, वाइल्ड लाइफ एवं हैरिटेज सर्किट बनाए जाएंगे जिससे देशी-विदेशी पर्यटकों को कम समय में अधिक पर्यटन स्थलों का भ्रमण करने की सुविधा मिलेगी। राठौड़ ने इस अवसर पर आरटीडीसी द्वारा पर्यटन को बढावा देने के लिए किए जा रहे अन्य प्रयासों की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में आरटीडीसी लगातार नवाचारों के साथ प्रगति की ओर अग्रसर है।
राठौड़ ने बताया कि हेलीकॉप्टर जॉयराइड हेतु न्यूनतम टिकट दर 7000 रुपए प्रति पर्यटक रखी गई है। प्रतिदिन अधिकतम 40 उड़ानों के माध्यम से लगभग 200 पर्यटकों को जॉयराइड सेवा उपलब्ध करवाई जाएगी। यह जॉयराइड दो स्लॉट क्रमश: 5 मिनट एवं 15 मिनट के पैकेज में उपलब्ध होगी।
आरटीडीसी के प्रबंध निदेशक विजयपाल सिंह ने कहा कि आरटीडीसी द्वारा पर्यटकों को अब तक सड़क वाहन एवं रेल के माध्यम से पर्यटन सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही थी लेकिन अब वायु मार्ग से पर्यटन की दिशा में भी यह अभिनव पहल की गई है।
जिला कलक्टर टीना डाबी ने कहा कि इस राइड के माध्यम से जिले के पर्यटन को नई पहचान मिलेगी। उन्होने बताया कि हमारे यहां अब पर्यटक पैरामोटरिंग व पैरासिलिंग के साथ हेलीकॉप्टर का भी आनंद ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि यह हमारे ट्यूरिस्ट पैकेज के लिए वैलकम एडिशन और आकर्षण का केन्द्र रहेगा। आजकल यंट ट्रेवलर आ रहे हैं, उन सभी की डिमांड रहती है कि बाकी राज्यों में जॉयराइड सर्विसेज ऑपरेट करती हैं, तो राजस्थान में क्यों नहीं। अब इस राइड के होने से पर्यटकों को अन्य राज्यों के साथ जॉयराइड की सुविधा मिल सकेगी।
इस अवसर पर विधायक रुपाराम धनदे, पुलिस अधीक्षक भंवर सिंह नाथावत, उपखंड अधिकरी जगदीश आशिया, पुलिस उपअधीक्षक प्रियंका कुमावत, नगरपरिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला, पूर्व प्रधान अमरदीन फकीर जैसलमेर में आयोजित समारोह में मौजूद रहे। जबकि पर्यटन राज्यमंत्री मुरारीलाल मीणा एवं आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेन्द्र राठौड़ जयपुर में मुख्यमंत्री निवास से वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम में जुड़े। पर्यटन विभाग के अधिकारियों समेत जैसलमेर जिले के अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
COMMENTS