स्कूली बच्चों में दिखा उत्साह और जिज्ञासा का माहौल जयपुर,24 जनवरी। उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल के जयपुर स्टेशन पर मंगलवार दिन...
जयपुर,24 जनवरी। उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल के जयपुर स्टेशन पर मंगलवार दिनांक 24-01-2023 को स्टेशन पर लगे स्टेशन री- डेवलपमेंट मॉडल को स्कूल बच्चों ने निहारा, जिसमें स्कूली बच्चों में मॉडल को देखने में उत्साह और जिज्ञासा का माहौल रहा।
रेलवे द्वारा स्टेशनों को भविष्य की दूरगामी योजना को ध्यान में रखकर स्टेशनों का विकास किया जा रहा है साथ ही यहाँ पर विभिन्न तरह की सुविधाएं भी विकसित की जा रही है, जिससे यात्रियों को अत्याधुनिक सुविधाएं स्टेशन पर उपलब्ध हो और स्टेशनों को सिटी सेन्टर के रूप में विकसित किया जा रहा है।
मंडल रेल प्रबंधक श्री नरेंद्र ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर विश्व स्तरीय सुविधा मिले इसके लिए रिडवलपमेंट कार्य आरंभ हो चुका है। जिसका भविष्यगामी स्टेशन का मॉडल प्रदर्शित किया गया है। इस मॉडल के माध्यम से रि-डेवलपमेंट के पश्चात् स्टेशन बिल्डिंग, स्टेशन पर प्रदान की जाने वाली यात्री सुविधाओं, पार्किंग की व्यवस्था,स्टेशन पर पिक एण्ड ड्रॉप मार्ग,कॉनकार्स एरिया,स्टेशन बिल्डिंग की डिजायन एवं स्पेस यूटिलाइजेशन की जानकारी को प्रदर्शित किया गया है।
इस मॉडल को देखने के लिये स्टेशन पर आवागमन करने वाले यात्रियों के साथ-साथ आमजन में भी खासा उत्साह है। जयपुर में स्थित शैक्षणिक संस्थाएं भी जयपुर स्टेशन के मॉडल के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी प्रदान करने में अग्रणी भूमिका निभा रही है।
इसी क्रम में मंगलवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गणपति नगर स्कूल के लगभग 100 से अधिक विद्यार्थियों ने जयपुर स्टेशन के मॉडल का अवलोकन किया। इस दौरान स्कूल के विद्यार्थियों में खासा उत्साह था तथा उनमें भविष्य में बनने वाले स्टेशन के प्रति बहुत जिज्ञासा थी,स्कूली बच्चों को उपस्थित रेलवे कर्मचारियों ने विस्तार से समझाया और रेलवे की कार्यप्रणाली के बारे में भी संक्षिप्त में बताया।
रेलवे द्वारा चरणबद्ध तरीके से अन्य स्कूलों/कॉलेजों के विद्यार्थियों को स्टेशनों पर रि-डेवलपमेंट कार्यों के बारे में जानकारी प्रदान करने की योजना बनाई गई है।
COMMENTS