गुड़गांव , भारत | 26 जनवरी , 2023: पीरामल स्वास्थ्य मैनेजमेंट एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट (पीएसएमआरआई ) के अधीन पीरामल फाउंडेशन ने तकनीकी स...
गुड़गांव, भारत | 26 जनवरी, 2023: पीरामल स्वास्थ्य मैनेजमेंट एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट (पीएसएमआरआई) के अधीन पीरामल फाउंडेशन ने तकनीकी सहयोग के जरिए जनजातीय समुदायों में लैंगिक एवं प्रजनन स्वास्थ्य और अधिकारों (एसआरएचआर) को मजबूती प्रदान करने एवं आगे बढ़ाने के लिए एन्जेंडर हेल्थ के साथ एक समझौता-पत्र पर हस्ताक्षर किए।
पीरामल ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन एवं पीएसएमआरआई की चेयरपर्सन, डॉ. स्वाति पीरामल, और एन्जेंडर हेल्थ की वाइस प्रेसिडेंट, प्रोग्राम्स, सुश्री सेकाई पी. चिकोवेरो ने समझौता-पत्र पर हस्ताक्षर किए। एन्जेंडर हेल्थ के इंडिया कंट्री रिप्रेजेंटेटिव, डॉ. अजय खेड़ा और पीएसएमआरआई के प्रेसिडेंट, श्री अश्विन देशमुख अपनी-अपनी टीमों के साथ इस अवसर पर उपस्थित थे।
यह समझौता ज्ञापन जनजातीय समुदायों में एक-दूसरे के कार्य को पूरक रूप देने और नीति एवं कार्यक्रम के समर्थन हेतु विभिन्न उत्पाद तैयार करते हुए प्रभावकारी, लिंग-परिवर्तनकारी, युवा-अनुकूल एवं सामाजिक रूप से समावेशी कार्यक्रमों के संदर्भों में कार्य हेतु पारस्परिक प्रतिबद्धता का एक रूप है।
समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर के अवसर पर बोलते हुए, डॉ. पीरामल ने कहा, "जमीनी मानवतावादी दृष्टिकोण ने हमेशा सहयोगी कार्यक्रमों में मदद की है और सार्थक कार्यों में संलग्न होने के परिणाम सामाजिक हिमायत के स्थानों में दिखाई दे रहे हैं। एन्जेंडर हेल्थ के साथ हमारा सहयोग जनजातीय समुदायों में लैंगिक एवं प्रजनन स्वास्थ्य और अधिकारों, लैंगिक समानता, युवाओं और सामाजिक समावेश को और मजबूत करेगा। यह गठबंधन कुछ अच्छा करने और समाज एवं देश के हित में कार्य करने के हमारे बुनियादी मूल्य के अनुरूप है।"
सुश्री चिकोवेरो ने डॉ. पीरामल के विचारों से सहमति व्यक्त करते हुए कहा, "प्रत्येक आदिवासी समुदाय की जरूरतों को बेहतर ढंग से समझने के लिए, हमें समुदाय के सदस्यों के साथ जुड़ना और उनसे सीखना चाहिए। इस साझेदारी के माध्यम से, हम लैंगिक समानता को आगे बढ़ाने की हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप पीएसएमआरआई और आदिवासी समुदायों के साथ सहयोग करेंगे।"
इस समझौते का उद्देश्य जनजातीय समुदायों में लैंगिक एवं प्रजनन स्वास्थ्य और अधिकारों एवं लैंगिक समानता को सुनिश्चित करने के लिए तकनीकी और नॉलेज पार्टनर के रूप में पीएसएमआरआई को सहायता प्रदान करना है। नॉलेज पार्टनर के रूप में, एन्जेंडर हेल्थ लैंगिक एवं प्रजनन स्वास्थ्य और अधिकारों एवं लैंगिक समानता से जुड़े कई मुद्दों पर पीएसएमआरआई के साथ सहयोग करेगा।
पीएसएमआरआई, पीरामल समूह की लोकल्याणकारी शाखा है और यह भारत के सबसे बड़े गैर-लाभकारी संगठनों में से एक है, जो मातृ, शिशु और किशोर स्वास्थ्य एवं असंक्रामक रोगों पर ध्यान देने के साथ प्राथमिक सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा में काम कर रहा है। एन्जेंडर हेल्थ, अपने मिशन और विचारधारा के अनुरूप, पीएसएमआरआई का समर्थन करके प्रसन्न है। जनजातीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों में लैंगिक एवं प्रजनन स्वास्थ्य और अधिकारों, एवं लैंगिक समानता, युवाओं और सामाजिक समावेश को मजबूत करने के प्रयास में सहायता दी जाती है।
COMMENTS