विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी के पांच हज़ार यूथ पगड़ी पहनकर बनायेंगे वर्ल्ड रिकॉर्ड 5 फरवरी को संस्कृति युवा संस्था...
5 फरवरी को संस्कृति युवा संस्था और वर्ल्ड ट्रेड पार्क द्वारा एयू स्माल फाइनेंस बैंक के साथ आयोजित की जाने वाली एयू जयपुर मैराथन के चोहदवे संस्करण में फिटनेस फ्रीक सोनू सूद और रणविजय हिस्सा बनेंगे और रनरस को चीयर करेंगे।
गौरतलब है की सोनू सूद अपनी फिटनेस के साथ अपने सोशल वर्क के लिए काफी चर्चित है और यूथ के साथ साथ आम लोगो में इनको लेकर काफी क्रेज है , वही रणविजय को भी यूथ बड़ी संख्या में फोलो करता है .
एयू जयपुर मैराथन के आयोजक पंडित सुरेश मिश्रा और वर्ल्ड ट्रेड पार्क के चेयरमैन अनूप बरतरिया ने बताया की इस बार जयपुर मेराथन को लेकर बड़ा उत्साह नज़र आ रहा है जिसमे बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के साथ अलग अलग ग्रुप यूनिक थीम पर इसमें भाग लेने की तैयारी कर रहे है साथ ही देश विदेश के अनेक धावक जयपुर की सड़कों पर दौड़ते नज़र आयेंगे .
विजीयू के सीईओ ओनकार बगरिया और वाईस प्रेसिडेंट कॉर्पोरेट ऑफिस श्वेता चौधरी ने बताया की यूथ में हेल्थ को प्रमोट करने के लिए इस बार जयपुर मेराथन में विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी पांच हज़ार यूथ के ग्रुप के साथ पार्टिसिपेट करेगा जो की राजस्थान की आन बान और शान की पहचान पगड़ी पहनकर आयेंगे और ड्रीम रन का हिस्सा बनकर " लार्जेस्ट ग्रुप रनिंग इन पगड़ी " के वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए अटेम्पट करेंगे इस ग्रुप में शामिल सभी लोग अल्बर्ट हाल साउथ गेट से वर्ल्ड ट्रेड पार्क 6 किमी की दुरी तय करेंगे .
जयपुर मैराथन के सीईओ मुकेश मिश्रा ने बताया की मेराथन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन मेराथन की वेबसाइट www.marathonjaipur.com जाकर किये जा सकते है रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 31 जनवरी है |
COMMENTS