जयपुर के तकरीबन 3.70 लाख लोगों ने एचएमएसआई के साथ सीखे सड़क सुरक्षा के गुर जयपुर, 06 फरवरी, 2023ः राइडिंग की सुरक्षित आदतों एवं ज़िम्मेदारान...
जयपुर के तकरीबन 3.70 लाख लोगों ने एचएमएसआई के साथ सीखे सड़क सुरक्षा के गुर
जयपुर, 06 फरवरी, 2023ः राइडिंग की सुरक्षित आदतों एवं ज़िम्मेदाराना ड्राइविंग को बढ़ावा देने के प्रयास में होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) और राजस्थान सरकार के विज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी विभाग ने राजस्थन के जयपुर में शास्त्री नगर स्थित अपने टैªफिक टेªनिंग पार्क की 10वीं सालगिरह का जश्न मनाया।
कार्यक्रम का आयोजन श्री कैलाश मिश्रा (क्युरेटर, साइंस पार्क, जयपुर, विज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी विभाग, राजस्थान सरकार) की मौजूदगी में किया गया।
नागरिकों को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरुक बनाने के लिए एचएमएसआई ने राजस्थान के विज्ञान एवं प्रोद्यौगिक विभाग के सहयोग से जनवरी 2013 में राजस्थान के जयपुर में अपने पहले टैªफिक ट्रेनिंग पार्क का उद्घाटन किया था। मिनी-सिटी अवधारणा पर आधारित यह टैªफिक पार्क सड़क की वास्तविक परिस्थितियां जैसे टैªफिक सिगनल, ज़ेबरा क्राॅसिंग और स्पीड ब्रेकर आदि के बारे में जानकारी देता है।
इसकी शुरूआत के बाद से एचएमएसआई के सड़क सुरक्षा इन्स्ट्रक्टर्स सभी आयुवर्गों के लिए रोज़ाना प्रशिक्षण के माध्यम से जयपुर में तकरीबन 3.70 लाख लोगों को सड़क सुरक्षा पर सफलतापूर्वक शिक्षित कर चुके हैं (इनमें 2.2 लाख से अधिक बच्चे और तकरीबन 1.5 लाख नए एवं मौजूदा राइडर शामिल हैं)।
इस पहल के बारे में बात करते हुए श्री प्रभु नागराज- आॅपरेटिंग आॅफिसर, ब्राण्ड एण्ड कम्युनिकेशन, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया ने कहा, ''समाज के प्रति ज़िम्मेदार काॅर्पोरेट के रूप में एचएमएसआई सकारात्मक बदलाव लाने के लिए राइडिंग की सुरक्षित प्रथाओं को बढ़ावा देता रहा है। जयपुर की सड़कों पर यातायात की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए हमने राज्य के विज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी विभाग के सहयोग से शहर में टैªफिक टेªनिंग पार्क का उद्घाटन किया। आज हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हम शहर में 3.70 लाख लोगों को सड़क सुरक्षा पर शिक्षित कर चुके हैं। सड़क पर दुर्घटनाओं को कम करने के लिए ज़रूरी है कि सड़क का इस्तेमाल करने वाले यूज़र्स के व्यवहार में बदलाव लाया जाए। हमारे प्रशिक्षण प्रोग्राम, जो सभी आयुवर्गों के प्रतिभागियों को अपनी सेवाएं प्रदान करते हैं, के माध्यम से हम आने वाले समय में भी जयपुर के नागरिकों में अनुशासन की भावना विकसित कर उन्हें सड़क के ज़िम्मेदाराना इस्तेमाल के लिए प्रेरित करते रहेंगे।''
सड़क सुरक्षा के लिए होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया की सीएसआर प्रतिबद्धता
होण्डा के लिए दुनिया भर में सड़क सुरक्षा सबसे पहली प्राथमिकता है। अप्रैल 2021 में की गई घोषणा के मुताबिक ''होण्डा 2050 तक दुनिया भर में होण्डा की मोटरसाइकलों एवं आॅटोमोबाइल्स की जानलेवा दुर्घटनाओं को शून्य तक लाने के लिए प्रयास करेगी।'' अपने काॅर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व को पूरा करते हुए एचएमएसआई 2001 में भारत में अपनी शुरूआत से ही सड़क सुरक्षा को बढ़ावा दे रही है। होण्डा के विश्वस्तरीय सुरक्षा दृष्टिकोण के साकार रूप देते हुए, आज एचएमएसआई का सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान 50 लाख से अधिक भारतीयों तक पहुंच चुका है। इसके कुशल सेफ्टी इंस्ट्रक्टर्स की टीम देश भर में अपने 10 अडाॅप्टेड टैªफिक टेªनिंग पार्कों और 7 सेफ्टी ड्राइविंग एजुकेशन सेंटरों में रोज़ाना प्रोग्रामों का संचालन करती है।
इतना ही नहीं, देश भर में एचएमएसआई की 1000 से अधिक डीलरशिप्स भी सड़क सुरक्षा जागरुकता का प्रसार कर रही हैं। एचएमएसआई का प्राॅपराइटरी वर्चुअल राइडिंग सिमुलेटर, राइडर को जोखिम का पूर्वानुमान लगाने में मदद करता है; वहीं भारत के हर डीलरशिप में नए उपभोक्ताओं को डिलीवरी देने से पहले सड़क सुरक्षा की सलाह (पीडीएसए) दी जाती है।
इसके अलावा, न्यू नाॅर्मल के इस दौर में भी लर्निंग रूकनी नहीं चाहिए, इसके लिए होण्डा ने डिजिटल सड़क सुरक्षा शिक्षा अभियान- 'होण्डा रोड सेफ्टी ई-गुरूकुल' की शुरूआत की। मई 2020 में अपनी शुरूआत के बाद से यह अभियान 8 लाख से अधिक लोगों को सड़क के ज़िम्मेदाराना इस्तेमाल के बारे में जागरुक बना चुका है।
COMMENTS