जयपुर। वार्ड 69 पार्षद आशीष शर्मा के नेतृत्व स्थानीय नागरिक मानसरोवर जोन उपायुक्त कार्यालय पर पहुंचे। 10 दिन पहले भी सभी लोग उपा...
जयपुर। वार्ड 69 पार्षद आशीष शर्मा के नेतृत्व स्थानीय नागरिक मानसरोवर जोन उपायुक्त कार्यालय पर पहुंचे। 10 दिन पहले भी सभी लोग उपायुक्त मुकेश चौधरी से मिलने गए थे लेकिन वह समस्या सुने बगैर वहां से निकल गए थे। आज करीब 1 घंटे स्थानीय नागरिकों ने मानसरोवर जोन उपायुक्त कार्यालय में समस्या को लेकर के हंगामा किया पार्षद आशीष शर्मा के साथ उपायुक्त कार्यालय पर बैठे रहे। 1 घंटे हंगामे के बाद आखिर में उपायुक्त मुकेश चौधरी ने अधिशासी अभियंता व ठेकेदार सीएसआई को लेकर के पार्षद व जनता के साथ वार्ड में मौके पर जाकर सभी स्थानों सीवरेज समस्याओं को देखा।
वार्ड में करीब 8 से 10 जगहों पर सीवरेज का पानी सड़कों पर बहता देख ठेकेदार को फटकार लगाई ठेकेदार से सीवरेज की सफाई न होने कारण पूछने पर ठेकेदार के द्वारा गोलमाल जवाब दिया गए।
उपायुक्त मुकेश चौधरी ने ठेकेदार को वार्ड की सभी बंद पड़ी सीवरेज की सफाई के 24 घंटे के अंदर निर्देश दिए 24 घंटे में सफाई नहीं करने पर ठेकेदार की फर्म को ब्लैक लिस्टेड करने को कहा गया।
पार्षद ने चेतावनी दी अगर जल्द समस्याओं का निस्तारण नहीं किया जाता है और ठेकेदार पर कार्यवाही नहीं की जाती है तो जनता को साथ लेकर के धरने पर बैठेंगे।
मानसरोवर जोन उपायुक्त कार्यालय प्रदर्शन में विकास समिति के राम कुमार बंसल, सूरज नारायण कूलवाल, बसंत कौर, बद्री सैनी, तरुण अग्रवाल, श्रीमती शकुंतला जैन रणवीर सिंह व अन्य लोग उपस्थित रहे।
COMMENTS