मुंबई, 08 फरवरी, 2023ः रिपोर्ट्स से पता चला है कि मस्ती, उत्सुकता और सक्रियता के साथ छात्रों के लर्निंग के स्तर में सुधार होता है। इसी दृष्ट...
मुंबई, 08 फरवरी, 2023ः रिपोर्ट्स से पता चला है कि मस्ती, उत्सुकता और सक्रियता के साथ छात्रों के लर्निंग के स्तर में सुधार होता है। इसी दृष्टिकोण के साथ जाने-माने दूरसंचार सेवा प्रदाता वी ने सरकारी परीक्षाओं की तैयारी के लिए सबसे भरोसेमंद एजुकेशनल ऐप परीक्षा के साथ साझेदारी में एक्सक्लुज़िव रूप से वी ऐप पर विशेष प्रतियोगिता 'टेस्ट्स लगाओ, इनाम पाओ' का लॉन्च किया है।
वी की ओर से पेश किया गया कॉन्टेस्ट 'टेस्ट्स लगाओ, इनाम पाओ' एक डेली क्विज़ प्रतियोगिता है, जिसे विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के विषय को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया है। रोज़ाना 5 विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार और इनाम जीतने का मौका मिलेगा। इस प्रतियोगिता के माध्यम से यूज़र टेस्ट्स में अपने परफोर्मेन्स के आधार पर पॉइन्ट्स हासिल कर सकते हैं और स्कोर बना सकते हैं।
रोज़ाना में टॉप स्कोर हासिल करने वाले विजेताओं को रु 500 का स्पेशल गिफ्ट वाउचर मिलेगा। वहीं दूसरी ओर शेष चार विजेताओं (दूसरे से पांचवें स्थान पर आने वाले) को रु 249 के 1 साल के वी अनलिमिटेड पास दिए जाएंगे। यह प्रतियोगिता 10 फरवरी 2023 को समाप्त होगी।
नीचे दिए गए आसान से चरणों के माध्यम से यूज़र 'टेस्ट्स लगाओ, इनाम पाओ' प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते हैं।
वी ऐप होमस्क्रीन पर 'जॉब्स एण्ड एजुकेशन' सेक्शन पर जाएं।
'जॉब्स एण्ड एजुकेशन' सेक्शन में 'सरकारी नौकरी' पर क्लिक करें।
अपना राज्य, परीक्षा की श्रेणी चुनें।
'डेली डोज़' सेक्शन पर क्लिक करें और अपनी पसंद का विषय चुनें।
हर विषय में कई टेस्ट होंगे और प्रतिभागी इनमें से किसी भी टेस्ट को निःशुल्क अटेम्प्ट कर सकते हैं।
अहर सही जवाब के लिए यूज़र के अकाउन्ट में 5 पॉइन्ट्स जुड़ जाएंगे। कोई नेगेटिव मार्केटिंग नहीं होगी।
दिन में सबसे ज़्यादा स्कोर बनाने वाले 5 उम्मीदवार विजेता रहेंगे।
केन्द्र एवं राज्य सरकारी नौकरियों के उम्मीदवारों की मदद के लिए वी जॉब्स एण्ड एजुकेशन विभिन्न श्रेणियों जैसे स्टाफ सलेक्शन कमीशन, बैंकिंग, टीचिंग, डीफेन्स, रेलवे आदि में 150 से अधिक परीक्षाओं के अनलिमिटेड मॉक टेस्ट पेश करता है। यूज़र रु 249 प्रति वर्ष के मामूली सब्सक्रिप्शन पर इसका लाभ उठा सकते हैं। वी जॉब्स एण्ड एजुकेशन वी के यूज़र्स को सभी वीडियो कोर्सेज़ पर 10 फीसदी अतिरिक्त छूट भी देता है। यूज़र डेली टेस्ट (डेली डोज़) एवं करेन्ट अफे़यर्स को बिना किसी लागत के एक्सेस कर सकते हैं।
वी ऐप पर वी जॉब्स एण्ड एजुकेशन पर भारत का सबसे बड़ा जॉब सर्च प्लेटफॉर्म 'अपना', अग्रणी इंग्लिश लर्निंग प्लेटफॉर्म 'एनगुरू' और सरकारी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 'परीक्षा' शामिल हैं।
वी की ओर से पेश किया गया कॉन्टेस्ट 'टेस्ट्स लगाओ, इनाम पाओ' एक डेली क्विज़ प्रतियोगिता है, जिसे विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के विषय को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया है। रोज़ाना 5 विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार और इनाम जीतने का मौका मिलेगा। इस प्रतियोगिता के माध्यम से यूज़र टेस्ट्स में अपने परफोर्मेन्स के आधार पर पॉइन्ट्स हासिल कर सकते हैं और स्कोर बना सकते हैं।
रोज़ाना में टॉप स्कोर हासिल करने वाले विजेताओं को रु 500 का स्पेशल गिफ्ट वाउचर मिलेगा। वहीं दूसरी ओर शेष चार विजेताओं (दूसरे से पांचवें स्थान पर आने वाले) को रु 249 के 1 साल के वी अनलिमिटेड पास दिए जाएंगे। यह प्रतियोगिता 10 फरवरी 2023 को समाप्त होगी।
नीचे दिए गए आसान से चरणों के माध्यम से यूज़र 'टेस्ट्स लगाओ, इनाम पाओ' प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते हैं।
वी ऐप होमस्क्रीन पर 'जॉब्स एण्ड एजुकेशन' सेक्शन पर जाएं।
'जॉब्स एण्ड एजुकेशन' सेक्शन में 'सरकारी नौकरी' पर क्लिक करें।
अपना राज्य, परीक्षा की श्रेणी चुनें।
'डेली डोज़' सेक्शन पर क्लिक करें और अपनी पसंद का विषय चुनें।
हर विषय में कई टेस्ट होंगे और प्रतिभागी इनमें से किसी भी टेस्ट को निःशुल्क अटेम्प्ट कर सकते हैं।
अहर सही जवाब के लिए यूज़र के अकाउन्ट में 5 पॉइन्ट्स जुड़ जाएंगे। कोई नेगेटिव मार्केटिंग नहीं होगी।
दिन में सबसे ज़्यादा स्कोर बनाने वाले 5 उम्मीदवार विजेता रहेंगे।
केन्द्र एवं राज्य सरकारी नौकरियों के उम्मीदवारों की मदद के लिए वी जॉब्स एण्ड एजुकेशन विभिन्न श्रेणियों जैसे स्टाफ सलेक्शन कमीशन, बैंकिंग, टीचिंग, डीफेन्स, रेलवे आदि में 150 से अधिक परीक्षाओं के अनलिमिटेड मॉक टेस्ट पेश करता है। यूज़र रु 249 प्रति वर्ष के मामूली सब्सक्रिप्शन पर इसका लाभ उठा सकते हैं। वी जॉब्स एण्ड एजुकेशन वी के यूज़र्स को सभी वीडियो कोर्सेज़ पर 10 फीसदी अतिरिक्त छूट भी देता है। यूज़र डेली टेस्ट (डेली डोज़) एवं करेन्ट अफे़यर्स को बिना किसी लागत के एक्सेस कर सकते हैं।
वी ऐप पर वी जॉब्स एण्ड एजुकेशन पर भारत का सबसे बड़ा जॉब सर्च प्लेटफॉर्म 'अपना', अग्रणी इंग्लिश लर्निंग प्लेटफॉर्म 'एनगुरू' और सरकारी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 'परीक्षा' शामिल हैं।
COMMENTS