नागौर। परबतसर विधानसभा क्षेत्र के मिठड़ी गांव के पूर्व सरपंच एवं भाजपा युवा नेता लोकेंद्र सिंह मिठड़ी का रविवार को धूमधाम से जन्मद...
नागौर। परबतसर विधानसभा क्षेत्र के मिठड़ी गांव के पूर्व सरपंच एवं भाजपा युवा नेता लोकेंद्र सिंह मिठड़ी का रविवार को धूमधाम से जन्मदिन मनाया गया। इस दौरान टीम लोकेंद्र सिंह द्वारा परबतसर के गणेश मंदिर से मिठडी फोर्ट तक विशाल वाहन रैली निकाली गई, जिसमे 5 डीजे और सैकड़ो की संख्या में चौपहिया वाहन शामिल हुए। क़रीब 2 किलोमीटर लंबी इस वाहन रैली का परबतसर से लेकर मिठडी तक जगह जगह गर्मजोशी से पुष्पवर्षा करके और मालाओ से स्वागत किया गया। प्रशंसकों द्वारा लोकेंद्र सिंह को फलो और लड्डुओं से तौला गया।
टीम द्वारा मिठड़ी गांव की गौशाला में गायों को 5 क्विंन्टल लापसी और गुड़ खिलाया गया, साथ ही कुचामन शहर स्थित अपना घर आश्रम में जरूरतमंद लोगों को दोनो समय का भोजन करवाया गया।
क़रीब 4 घंटे चली यह वाहन रैली जब मिठडी गाँव में पहुँची तो छतो पर चढ़ी महिलाओं और बच्चो ने और दुकानों के व्यापारियों ने फूलो की जमकर बारिश की और युवाओं के जोशीले नारों से पूरा मिठडी बाजार गुंजायमान हो उठा,जैसे ही रैली मिठडी गढ़ में पहुँची हेलीकॉप्टर द्वारा रैली पर और उपस्थित हजारो समर्थकों पर पुष्पवर्षा की गई।
इस विशाल जन आशीर्वाद समारोह में नांद पुष्कर से समताराम जी महाराज,शैलेंद्र नाथ जी महाराज पधारे और उन्होंने लोकेंद्र सिंह को आशीर्वाद दिया। लोकेंद्र सिंह के प्रशंसकों द्वारा 251 फीट का साफा बंधवाया गया,और भिन्न भिन्न ग्राम पंचायत से आए हुए लोगो द्वारा 51 किलो और 21 किलो की माला पहनाई गई।
इस दौरान बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे,सभी ने लोकेंद्र सिंह को बधाई दी। कार्यक्रम के अंत में लोकेंद्र सिंह द्वारा उपास्थित गणमान्य लोगो और समर्थकों को धन्यवाद दिया गया और भीड़ ने दोनों हाथ उठाकर आगामी विधानसभा चुनावों में लोकेंद्र सिंह का साथ देने का वादा किया।
COMMENTS