जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्रनेता विकास घोसल्या द्वारा विश्वविद्यालय कैंपस में 4 फरवरी को सुबह 8 बजे छात्र- छात्राओं के...
जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्रनेता विकास घोसल्या द्वारा विश्वविद्यालय कैंपस में 4 फरवरी को सुबह 8 बजे छात्र- छात्राओं के लिए रन फेस्ट कार्यक्रम आयोजित होगा। गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करके छात्रनेता विकास घोसल्या ने बताया कि दौड़ प्रतियोगिता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अजयपाल लाम्बा अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर जयपुर करेंगे। इस रन फेस्ट में विश्वविद्यालय की संघटक कॉलेज महाराजा, महारानी, कॉमर्स, राजस्थान कॉलेज व स्नातकोत्तर विभागों के छात्र और छात्रायें भाग लेंगी, जिसमे दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र- छात्राओं को साईकल, द्वितीय स्थान को ट्रैकसूट, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को स्पोर्ट्स सूज व मेडल प्रदान किये जायेंगे। सभी प्रतिभागी टीशर्ट पहनकर विश्वविद्यालय कैंपस में दौड़ लगाकर क्लीन कैंपस- ग्रीन कैम्पस का संदेश देंगे। इस कार्यक्रम में कुलपति प्रो. राजीव जैन, परीक्षा नियंत्रक राकेश राव, गोखले महाराजा एलुमनीज एसोसिएशन कोषाध्यक्ष जितेंद्र सैन,रन फेस्ट को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। छात्रनेता विकास घोसल्या ने बताया कि विश्वविद्यालय में किसी छात्रनेता द्वारा रन फेस्ट पहली बार आयोजित किया जा रहा है।
COMMENTS