जोधपुर,1 मार्च 2023 : देश की दो अग्रणी शैक्षणिक संस्थाओं फिजिक्सवाला(PW -Physics Wallah) व उत्कर्ष क्लासेस,जोधपुर ने Joint Venture के तहत ...
जोधपुर,1 मार्च 2023 : देश की दो अग्रणी शैक्षणिक संस्थाओं फिजिक्सवाला(PW -Physics Wallah) व उत्कर्ष क्लासेस,जोधपुर ने Joint Venture के तहत एक लंबी अवधि के लिए एग्रीमेंट किया है।
फिजिक्सवाला व उत्कर्ष क्लासेज इस जॉइंट वेंचर के तहत विद्यार्थियों को क्वालिटी एजुकेशन देने के लिए एक दूसरे की कोर क्षमताओं को बढ़ाने के लिए साथ कार्य करने के लिए सहमत हुए हैं।
दोनों संस्थाओं की डिजिटल एज्युकेशन के क्षेत्र में पूरे भारत में बड़ी पहचान है तथा ये विभिन्न एग्जाम कैटेगरी में कई यूट्यूब चैनल्स संचालित करती हैं। उत्कर्ष क्लासेस के मुख्य यूट्यूब चैनल पर 11 मिलियन तथा फिजिक्सवाला के मुख्य चैनल पर 9.7 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं।दोनों संस्थाओं के मोबाइल एप्लीकेशन पर एक-एक करोड़ से अधिक विद्यार्थी जुड़े हुए हैं।
इस जॉइंट वेंचर के तहत उत्कर्ष क्लासेज सरकारी सेवाओं की परीक्षा केटेगरी में विस्तार का अपना नेतृत्व जारी रखेगा तथा देशभर में उन शहरों में सरकारी नौकरी की तैयारी कराने के लिए अपने ऑफलाइन सेंटर्स खोलेगा जहाँ फिजिक्सवाला के पहले से ही जेईई व नीट के लिए 'विद्यापीठ' के नाम से सेंटर्स स्थापित हैं।
इसके अतिरिक्त उत्कर्ष क्लासेज व फिजिक्सवाला मिलकर 'उत्कर्ष प्राइवेट जॉब्स' के नाम से एक नई केटेगरी लॉन्च करेंगे जो विद्यार्थियों को भारत की नामी कंपनियों में प्राईवेट जॉब प्लेसमेंट के लिए मदद करेगी।
उत्कर्ष क्लासेज जो पिछले 20 वर्षों से ऑफलाइन कक्षाओं को संचालित कर रहा है, अब फिजिक्सवाला को ऑफलाइन क्लासेस के संचालन व एक मजबूत हाइब्रिड लर्निंग मॉडल विकसित करने में मदद करेगा। बदले में, फिजिक्सवाला भी अपनी 300 से अधिक इंजीनियर्स की टीम को उत्कर्ष क्लासेज के तकनीकी एडवांसमेंट व विद्यार्थियों को उसके घर तक स्टडी मैटेरियल बाँटने के तंत्र को विकसित करने में मदद करेगा।
क्या कहा दोनों कम्पनीज के फाउंडर्स व सीईओ ने?
इस जॉइंट वेंचर के बारे में बात करते हुए उत्कर्ष क्लासेज के फाउंडर व सीईओ डॉ निर्मल गहलोत ने बताया कि दोनों कंपनियों के फाउंडर्स व सीईओज एक सामान्य परिवार से आते हैं। अलख सर व मैंने अपनी यात्रा एक शिक्षक के रूप में प्रारम्भ की थी इसलिए अकेडमिक्स हमारे मूल में है। हम दोनों विद्यार्थियों की परीक्षा तैयारी में आने वाली चुनौतियों को समझते हैं। मुझे पूर्णतः विश्वास है कि शिक्षा के इस क्षेत्र में 'विद्यार्थी सबसे पहले' वाली हमारी पालिसी को रखते हुए हम इस पार्टनरशिप से बड़ी समस्याओं को सुलझा लेंगे।
फिजिक्सवाला के फाउंडर व सीईओ अलख पांडे ने बताया कि पीडब्ल्यू व उत्कर्ष क्लासेज दोनों विद्यार्थियों के लिए एक 'इमोशन' है। इनकी संस्थापक टीम का प्रत्येक स्टूडेंट को किफायती दर पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना स्पष्ट विजन रहा है। उत्कर्ष क्लासेज के फाउंडर डॉ निर्मल गहलोत सर का इस क्षेत्र में 20 वर्षों का विस्तृत अनुभव रहा है। हमारा आपसी सामंजस्य देशभर के विद्यार्थियों की बेहतर सेवा कर सकेगा एवं उनका सीखना अधिक समृद्ध होगा।
फिजिक्सवाला के को-फाउंडर प्रतीक माहेश्वरी ने बताया कि पीडब्ल्यू व उत्कर्ष क्लासेज के कर्मचारी इस पार्टनरशिप को शानदार तरीके से सफल बनाने के लिए अनवरत कार्य करेंगे। हम एक ऐसे पार्टनर की तलाश में थे जिसका हमसे मिलता जुलता विज़न हो व मजबूत आधार हो। मैं निर्मल सर को 2018 से जानता हूँ। हम उस दौर से एक दूसरे के कार्य की सराहना करते हैं तथा इस पार्टनरशिप में अपार संभावनाओं को देख रहे हैं। दोनों कंपनियों के बीच में श्रेष्ठ अकेडमिक क्रियाकलापों का आदान-प्रदान दोनों के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा।
COMMENTS