भारत, 27 अप्रैल, 2023: ऊबर ने आज भारत के 6 और शहरों में 'रिज़र्व' के विस्तार की घोषणा की है, इस फीचर के साथ राइडर यात्रा से 30 मिनट स...
भारत, 27 अप्रैल, 2023: ऊबर ने आज भारत के 6 और शहरों में 'रिज़र्व' के विस्तार की घोषणा की है, इस फीचर के साथ राइडर यात्रा से 30 मिनट से लेकर 90 दिन पहले तक भी अपनी राईड प्री-बुक कर सकते हैं। ऊबर रिज़र्व की सुविधा अब कैश पेमेंट पर उपलब्ध होगी, इस तरह राइडर पहले से बुक की गई भरोसेमंद राईड का अनुभव पा सकेंगे। यह सर्विस अब भारत के 13 शहरों- मुंबई, बैंगलोर, दिल्ली-एनसीआर, कोलकाता, चेन्नई, पुणे, हैदराबाद, कोची, चण्डीगढ़, अहमदाबाद, जयपुर, लखनऊ और गुवाहाटी में लाईव हो चुकी है।
रिज़र्व सर्विस का विस्तार उपभोक्ताओं की ज़रूरतों के अनुसार अपनी नई विश्वस्तरीय पेशकश को भारत में लाने की ऊबर की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। ऑन-डिमांड ट्रिप के अलावा रिज़र्व के विकल्प के साथ ड्राइवर अपने लिए सबसे अनुकूल ऑफर चुन सकते हैं। ऊबर रिज़र्व ड्राइवर को 7 दिन पहले तक भी ट्रिप स्वीकार करने के विकल्प देता है- इस तरह वे अपनी अर्निंग और ड्राइविंग शेड्यूल को पहले से लॉक कर सकते हैं।
रिज़र्व अब से ऊबर ऐप के नए वर्ज़न में नए विकल्प के रूप में दिखाई देगा, यह ऊबर प्रीमियर, ऊबर इंटरसिटी, ऊबर रेंटल्स और ऊबर एक्सएल पर उपलब्ध है। जो यात्री पहले से योजना बनाकर यात्रा करते हैं, उन्हें ध्यान में रखते हुए यह प्रोडक्ट विकसित किया गया है। इस तरह की राईड में काम के लिए होने वाले ट्रिप, एयरपोर्ट ड्रॉप, डॉक्टर का विज़िट या पहले से तय कोई अन्य अपॉइन्टमेन्ट हो सकता है। इस तरह की राईड के विकल्प विभिन्न प्रोडक्ट कैटेगरीज़ में आकर्षक कीमतों पर उपलब्ध हैं।
लॉन्च पर बात करते हुए प्रभजीत सिंह, प्रेज़ीडेन्ट, ऊबर इंडिया और दक्षिण एशिया ने कहा, ''हमें खुशी है कि हम भारत के कई और शहरों में ऊबर रिज़र्व का विस्तार करने जा रहे हैं। रिज़र्व के साथ राइडर अपनी राईड पहले से बुक कर सकते हैं, इस तरह ट्रिप पर उनका ज़्यादा नियन्त्रण रहेगा, साथ ही निश्चितता के साथ मन की शांति भी बनी रहेगी। रिज़र्व ड्राइवरों को भी ऑन-डिमांड एवं प्री-बुक्ड राईड चुनने के ज़्यादा विकल्प देता है। ऊबर में हम हमेशा से मोबिलिटी को राइडरों, ड्राइवरों के लिए आसान बनाने हेतु प्रयासरत रहे हैं, अपने इन्हीं प्रयासों को आगे बढ़ाते हुए हम आपकी राईड को ज़्यादा निश्चित बनाने के विकल्प लेकर आए हैं।''
बेहतर सुरक्षा, आसान पिक-अप, किफ़ायती कीमतों और एक बटन टच करते हुए डिजिटल भुगतान के विकल्पों के साथ ऊबर नई कैटेगरी में बेजोड़ प्रोडक्ट लेकर आई है, हमें उम्मीद है कि राइडर और ड्राइवर दोनों इसे खूब पसंद करेंगे।
ऊबर रिज़र्व ट्रिप कैसे बुक करें:
o अपडेटेड ऊबर ऐप पर रिज़र्व आइकन पर टैप करें। अब आप कम से कम 30 मिनट और अधिकतम 90 दिन पहले से अपनी ट्रिप शेड्यूल कर सकते हैं।
o ऐप पर बुकिंग का विवरण देखें, ट्रिप नज़दीक आने पर आपको ड्राइवर का विवरण मिल जाएगा। आप 1 घण्टे पहले तक बिना किसी चार्ज के अपनी ट्रिप कैंसिल कर सकते हैं।
o रिज़र्वेशन के वेटिंग टाईम के भीतर ड्राइवर-पार्टनर के लिए इंतज़ार करें।
o ऊबर रिज़र्व के माध्यम से अपनी अगली ट्रिप को पहले से प्लान कर लें और तनाव मुक्त होकर राईड का आनंद लें।
COMMENTS