प्रदेश भर में शुरू की जरूरत मंद की मदद की मुहिम जयपुर। पवित्र माह रमजान में इबादत के साथ साथ जरूरतमंदों की मदद भी अपना अलग स्थान...
जयपुर। पवित्र माह रमजान में इबादत के साथ साथ जरूरतमंदों की मदद भी अपना अलग स्थान रखती है। रमजान में की गई किसी जरूरतमंद की मदद के बदले काफी नेकिया मिलती हैं और इसी सोच को ध्यान में रखते हुए राजस्थान वक्फ बोर्ड चेयरमैन डॉक्टर खानू खान बुधवाली ने जिला वक्फ कमेटी के पदाधिकारियों के साथ मिलकर जरूरतमंदों की मदद के लिए मुहिम शुरू की है। जरूरतमंद परिवार जो आर्थिक स्थिति की वजह से ढंग से सहरी और रोजा इफ्तार नही कर पाते। ऐसे परिवारों की चुपचाप मदद की जाएगी। जयपुर से मुहिम को शुरू करते हुए डॉक्टर बुधवाली ने कहा कि रमजान के महीने में इबादत के साथ-साथ जरूरतमंदों की मदद भी करना चाहिए और इसी सोच के चलते इस मुहिम को शुरू किया गया है जिसमें प्रदेशभर के राजस्थान वक्फ बोर्ड के पदाधिकारी अपनी और राशन का किट जरूरत मंदो को वितरण करेंगे।
COMMENTS