जयपुर। राजधानी में एफएमजी डॉक्टर्स ने एफएमजीई परीक्षा पास करने के 6 माह बाद भी इंटर्नशिप नहीं मिलने के मुद्दे को लेकर शहीद स्मा...
जयपुर। राजधानी में एफएमजी डॉक्टर्स ने एफएमजीई परीक्षा पास करने के 6 माह बाद भी इंटर्नशिप नहीं मिलने के मुद्दे को लेकर शहीद स्मारक पर धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि बार-बार प्रशासन, मुख्यमंत्री व चिकित्सा मंत्री से मिलने के बाद भी इनकी समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। एमसीआई परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों को 1 साल की इंटर्नशिप करनी होती है, यदि परीक्षा पास करने के 2 साल के भीतर इंटर्नशिप नहीं हो पाती है, तो दोबारा परीक्षा देनी पड़ती है। नेशनल मेडिकल काउंसिल नई दिल्ली के मुताबिक स्टेट मेडिकल काउंसिल जयपुर की जिम्मेदारी होती है कि सभी पास हो गए बच्चों को इंटर्नशिप के लिए सीट आवंटित करवाएं। राजस्थान में कुल 1365 बच्चों ने परीक्षा पास करके काउंसलिंग के लिए अप्लाई किया है। लेकिन नेशनल मेडिकल काउंसिल ने 399 विद्यार्थियों को ही सीट आवंटित की है जबकि 966 बच्चे अभी भी बिना सीट के है और उनका भविष्य अंधकार में है।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक सरकार उनकी सुनवाई नहीं करती है तब तक वह अस्थाई धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे।
COMMENTS