जोधपुर। पूर्व महाराजा गज सिंह ने गुरुवार को सरदार क्लब परिसर में बालिका छात्रावास की नींव रखी। करीब 6 करोड़ की लागत से 150 बच्च...
जोधपुर। पूर्व महाराजा गज सिंह ने गुरुवार को सरदार क्लब परिसर में बालिका छात्रावास की नींव रखी। करीब 6 करोड़ की लागत से 150 बच्चियों के लिए बनने वाले इस अत्याधुनिक, वातानुकूलित हॉस्टल का निर्माण भामाशाह और उद्योगपति मेघराज सिंह रॉयल अपने पिता स्वर्गीय कल्याण सिंह शेखावत की याद में करवाएंगे। इससे पूर्व रॉयल अपनी माता जी स्वर्गीय रुक्मणी कंवर की याद में एक हॉस्टल अजमेर में भी बनवा चुके हैं। हॉस्टल के लिए पूर्व महाराजा गज सिंह की ओर से जमीन निशुल्क उपलब्ध करवाई गई है ।हॉस्टल की नींव कार्यक्रम के दौरान जोधपुर राजपूत सभा के अध्यक्ष हनुमान सिंह खांगटा, आईएएस शक्ति सिंह राठौड़, युवा नेता आशु सिंह सुरपुरा, जय नारायण विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रविंद्र सिंह भाटी एवं मोती सिंह जोधा देवेंद्र सिंह भी मौजूद रहे।
COMMENTS