वैशाली नगर में हुआ प्रदर्शन जयपुर। आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल के खिलाफ मंगलवार को विभिन्न संगठनों की ओर से प्रदर्शन कर पुतला द...
जयपुर। आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल के खिलाफ मंगलवार को विभिन्न संगठनों की ओर से प्रदर्शन कर पुतला दहन किया गया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि सांसद बेनीवाल अपने निजी हित के लिए राजपूत समाज के भामाशाह मेघराज सिंह राॅयल को टारगेट कर रहे है। सुप्रीम कोर्ट से लंबी लड़ाई के बाद आखिरकार अवैध बजरी पर लगाम लगी और वैध बजरी खनन का कार्य शुरू हुआ। जब सरकार से लीज लेकर मेघराज सिंह बजरी का खनन कर रहे है, तो ऐसे में बार-बार बेनीवाल माफिया बोलकर समाज के भामाशाह और उधोगपति को बदनाम कर रहे है। नगर निगम चैयरमेन गजेन्द्र सिंह चिराणा ने कहा कि हनुमान बेनीवाल जातिगत राजनीति कर प्रदेश में समाजों को लड़वाना चाहते है। अपनी राजनीति चमकाने के लिए झूठे आरोप लीज धारको और अधिकारियों पर लगा रहे है।
COMMENTS