मुंबई, 4 जुलाई, 2023 : आज के दौर में लोगों की डेटा संबंधी ज़रूरतें बढ़ती चली जा रही हैं। काम और निजी इस्तेमाल के लिए डेटा आज बहुत ज़रूरी हो गया...
मुंबई, 4 जुलाई, 2023 : आज के दौर में लोगों की डेटा संबंधी ज़रूरतें बढ़ती चली जा रही हैं। काम और निजी इस्तेमाल के लिए डेटा आज बहुत ज़रूरी हो गया है। आज के यूज़र अपने रोज़मर्रा के कामों के लिए डेटा पर बहुत अधिक निर्भर हो गए हैं, कई बार तो उन्हें कुछ गतिविधियों के लिए बहुत ज़्यादा डेटा की ज़रूरत होती है जैसे कॉलेज प्रोजेक्ट, ऑनलाईन असाइनमेन्ट, शो देखने, गेम खेलने या कोई स्पोर्ट्स मैच देखने के लिए भी बड़ी मात्रा में डेटा की ज़रूरत होती है। ऐेसी स्थिति में प्री-पेड यूज़र्स के पास लिमिटेड डेली डेटा कोटा होता है और उन्हें अपनी अतिरिक्त ज़रूरत को पूरा करने के लिए महंगा ऐड-ऑन डेटा पैक खरीदना पड़ता है। उपभोक्ताओं की इसी बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए जाने-माने दूरसंचार सेवा प्रदाता वी लेकर आए हैं दो अनूठे सॉकेट डेटा पैक -'सुपर ऑवर और सुपर डे'। इन पैक्स के साथ वी के प्रीपेड यूज़र बिना किसी रूकावट के डेटा का इस्तेमाल जारी रख सकते हैं और अपनी ज़रूरत एवं पसंद की सभी एक्टिविटीज़ आसानी से कर सकते हैं।
वी का बेहद किफ़ायती, वी 'सुपर ऑवर' पैक रु 24 में 60 मिनट के लिए अनलिमिटेड डेटा देता है, इसी तरह वी 'सुपर डे' रु 49 में 24 घण्टे के लिए 6 जीबी डेटा देता है। ये सॉकेट पैक खासतौर पर युवाओं एवं व्यस्कों के लिए डिज़ाइन किए गए हैं, जिनकी डेटा की ज़रूरत बहुत अधिक होती है। इसके साथ वी के प्रीपेड यूज़र डेटा की चिंता किए बिना मुवीज़ देख सकते हैं, वीडियो स्ट्रीमिंग का लुत्फ़ उठा सकते हैं, म्युज़िक सुन सकते हैं, गेम्स खेल सकते हैं और सर्फिंग, चैटिंग, काम या पढ़ाई कर सकते हैं। वी के उपभोक्ता इन पैक्स का इस्तेमाल वी मुवीज़ एण्ड टीवी पर नई मुवीज़ और वीडियो देखने तथा गेम्स खेलने के लिए कर सकते हैं, इसी तरह वे वी ऐप पर वी म्युज़िक पर अपने पसंदीदा संगीत का आनंद भी उठा सकते हैं।
वी भारतीय उपभोक्ताओं की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए अनुकूल समाधान लाकर, उन्हें सभी संभावनाओं का लाभ उठाने में मदद कर, उनके आज और आने वाले कल को बेहतर बनाने के लिए तत्पर है।
वी के यूज़र वी ऐप/ वेबसाईट के ज़रिए या नज़दीकी स्टोर पर जाकर इन डेटा पैक्स को रीचार्ज कर सकते हैं।
COMMENTS