जयपुर। जनसेवक आशु सिंह सूरपुरा द्वारा आयोजित की जा रही 'रन फॉर झोटवाड़ा' मैराथन में बेगस फतेहपुरा ने कीर्तिमान रच दिया। ब...
जयपुर। जनसेवक आशु सिंह सूरपुरा द्वारा आयोजित की जा रही 'रन फॉर झोटवाड़ा' मैराथन में बेगस फतेहपुरा ने कीर्तिमान रच दिया। बेगस के इतिहास में पहली बार आयोजित हुई इस महा मैराथन में युवा और बुजुर्गों ने अपनी ताक़त दिखाई और आशु सिंह सूरपुरा के समर्थन में ज़बरदस्त जनसैलाब के रूप में पहुंचकर उनकी स्वच्छ झोटवाड़ा - स्वस्थ झोटवाड़ा मुहिम की सराहना की। आशु सिंह की अगुवाई में बेगस के श्री गणेश गार्डन से ऐतिहासिक मैराथन का आगाज़ हुआ। ऐसा पहली बार हुआ जब मैराथन में दौड़ लगाने के साथ साथ लोग पूरे रास्ते झूमते नाचते गाते हुए और आशु सिंह के साथ सेल्फी लेते दिखे।
मैराथन के गलियों से गुज़रते समय जगह जगह पर तमाम ग्रामवासियों ने आशु सिंह का गर्मजोशी से स्वागत किया और उनकी इस पहल के लिए उनकी प्रशंसा की। मुख्य बाज़ार और गलियों से होते हुए मैराथन का श्री गणेश गार्डन में समापन हुआ। इसके बाद बेगस फतेहपुरा पंचायत के 5 ज़रूरतमंदों को सूरपुरा पेंशन योजना के तहत पेंशन वितरित की गई। और सूरपुरा प्रतिभा सम्मान समारोह के तहत 10 वीं और 12 वीं कक्षा में 75 प्रतिशत से ज़्यादा अंक प्राप्त करने वाले सैकड़ों विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर होनहारों का सम्मान किया गया। इसके बाद राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल बेगस में आशु सिंह सूरपुरा द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें गांव के बुजुर्गों के हाथों से स्वच्छ पर्यावरण के लिए स्कूल प्रांगण और बेगस गौशाला में पेड़ लगवाए गए। मैराथन में दौड़ने वाले युवाओं ने कहा कि ये गांव के लिए ऐतिहासिक क्षण है जब इस तरह का कार्यक्रम आयोजित किया गया, वहीं प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित होने वाले विद्यार्थियों ने भी सम्मान पाकर ख़ुशी जताई और तमाम ग्रामीणों ने आशु सिंह की सामाजिक पहलों की सराहना की।
COMMENTS