जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय ने परिष्कार कॉलेज ऑफ ग्लोबल एक्सीलेंस (ऑटोनोमस) के बारे में 16 अगस्त को नोटिफिकेशन जारी करते हुए घ...
जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय ने परिष्कार कॉलेज ऑफ ग्लोबल एक्सीलेंस (ऑटोनोमस) के बारे में 16 अगस्त को नोटिफिकेशन जारी करते हुए घोषित किया है कि यह कॉलेज सन 2031-32 तक अर्थात आगामी 10 वर्ष के लिए अपना ऑटोनॉमस स्टेटस जारी रखेगा। राजस्थान विश्वविद्यालय पूर्व की भांति परिष्कार कॉलेज के स्टूडेंट को उसके विभिन्न पाठ्यक्रमों में पढ़ रहे हैं विद्यार्थियों को डिग्री देता रहेगा। विश्वविद्यालय की ओर से नोटिफिकेशन में यह भी कहा गया है कि यूजीसी से प्राप्त निर्देशों के अनुसरण में यूजीसी विनियम 2023 के अनुसार कॉलेज नए सत्र से नए पाठ्यक्रम भी शुरू कर सकेगा। विश्वविद्यालय ने सत्र 2022-23 में पढ़ चुके विद्यार्थियों को भी नियमानुसार डिग्री देने की स्थिति स्पष्ट की है। परिष्कार कॉलेज के निदेशक डॉ. राघव प्रकाश ने बताया कि परिष्कार कॉलेज अपने पहले से चले आ रहे पाठ्यक्रमों और स्टूडेंट के साथ नई ऊर्जा से काम करेगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि ऑटोनॉमस कॉलेज की विशेष सुविधाओं का लाभ लेते हुए यहां के विद्यार्थियों को पहले की तरह ही कंपीटीशन के लिए तैयार कर रोजगार दिलाने की अपनी पारंपरिक मुहिम को अधिक मजबूती के साथ जारी रखेगा। जो विद्यार्थी परिष्कार कॉलेज में प्रवेश लेने के इच्छुक हैं, वे अब पूर्ण आत्मविश्वास के साथ इस कॉलेज में बीए, बीएससी, बीकॉम, बीबीए, एमए, एमएससी और एमकॉम आदि पाठ्यक्रमों के लिए इस वर्ष भी प्रवेश ले सकेंगे।
COMMENTS