जयपुर। विश्व के सबसे युवा देश के युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है कि देश के महत्तवपूर्ण स्कॉलरशिप कार्यक्रम के परीक्षा की घोषणा हो ...
जयपुर। विश्व के सबसे युवा देश के युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है कि देश के महत्तवपूर्ण स्कॉलरशिप कार्यक्रम के परीक्षा की घोषणा हो गई है। IEES स्कॉलरशिप प्रोग्राम के माध्यम से सभी ऑनलाइन - ऑफलाइन , एकेडमिक एवं नॉन एकेडमिक पाठ्यक्रमों के लिए परीक्षा 21 मई 2024 को ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। ये ऐसा प्रोग्राम है जिसमें सभी आयु वर्ग के (10 -45 )वर्ष तक के प्रतिभागी एक छोटे से स्टडी मटेरियल जो भारत देश की जानकारियों पर आधारित है के मध्यम से ऑब्जेक्टिव ( MCQ ) टाइप प्रश्नों के आधार पर चयनित किया जाते है। स्कॉलरशिप में सम्पूर्ण वर्ष की पढाई का खर्चा पांच लाख तक की सहायता प्रतिभागी द्वारा चयनित कोर्स एवं इन्स्टिटूशन मे प्रदान की जाती है । अब तक कई प्रतिष्ठित लोगो का समर्थन मिल चूका है। इसके संस्थापक श्री मनीष मेहता के अनुसार ये कार्यक्रम स्कॉलरशिप मे प्रचलित विसगंतियो को दूर करने के उद्देश्य से चालू किया गया है। उनके अनुसार इसको इस प्रकार से बनाया गया है कि एक औसत से अंक लाने वाला बच्चा भी जीत सकता है। सभी के लिए समान अवसर है। उन्होंने बताया है कि अब तक 570+डिस्ट्रिक्ट से रजिस्ट्रेशन है तथा अपूर्व उत्साह है। इसमे किसी प्रकार का भी कोई आरक्षण नहीं है पूर्ण मेरिट के आधार पर चयन है। इस तरह की व्यापकता का अकेला कार्यक्रम है। इसमे वर्ष मे 20 लाख 2 हजार लभान्वित होंगे।
COMMENTS