- नारायण विहार से 11 जनों को किया शांतिभंग में गिरफ्तार - मानसरोवर पुलिस की कार्रवाई जयपुर। मानसरोवर थाना इलाके में मंगलवार रात ...
- मानसरोवर पुलिस की कार्रवाई
जयपुर। मानसरोवर थाना इलाके में मंगलवार रात गजसिंहपुरा, नारायण विहार में जमीन पर कब्जा करने पहुंचे 30-40 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एक स्कॉर्पियो सवार बदमाश को भी गिरफ्तार किया है जिसके पास पिस्टल व जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। वहीं 11 जनों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया है।
मानसरोवर थानाधिकारी राजेंद्र गोदारा ने बताया कि 11 जून की रात करीब 11 बजे पुलिस की टीम किसान धर्मकांटे के पास नाकाबंदी कर रही थी। इसी दौरान कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि गजसिंहपुरा, नारायण विहार में दो पक्षों के बीच झगड़ा हो रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस नारायण विहार पुलिस पहुंची तो सडक़ किनारे चेतक खड़ी मिली। मानसरोवर थाने से पहुंचे पुलिसकर्मियों को पता चला कि कई प्लॉटों में कुछ लोग हथियार लेकर कब्जा करने नीयत से घुस गए हैं। पुलिस पहुंची तो 5-6 गाडिय़ां खड़ी हुई थी। वहीं प्लांट के अंदर 30-40 जने हाथों में पाइप व लाठी लेकर खड़े थे। जो कह रहे थे कि जमीन पर कब्जा करने आए हैं कोई आया तो उसको जान से मार देंगे। पुलिस को देखकर लाठी-पाइप लेकर खड़े लोग भागने लगे जिनमें से 11 जनों को पुलिस टीम ने दबोच लिया। वहीं घेराबंदी कर एक स्कॉर्पियो को रुकवा लिया। स्कॉर्पियो के चालक से पूछताछ की तो उसने अपना मनीष शर्मा पुत्र स्व. विनोद शर्मा निवासी दलपतपुर पाटन जिला नीमकाथाना बताया। पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की और तलाशी ली तो उसकी जेब से एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस मिले। उसके पास पिस्टल का लाइसेंस भी नहीं था। गिरफ्तार आरोपी मनीष ने बताया कि यह पिस्टल उसने कमल ठाकुर निवासी ज्ञानपुर-नारायणपुर जिला अलवर से खरीदा था। इस पर युवक को आम्र्स एक्ट में गिरफ्तार कर लिया।
पीडि़ता इंद्रा देवी पत्नी रतन लाल जाट निवासी रावलों की ढाणी गजसिंहपुरा का आरोप है कि हमारे खसरा संख्या 96 से 105 में बदमाशों ने जमीन पर कब्जा करने की नीयत से जमकर उत्पात मचाया और दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की। उन्हें जबरन जमीन से बेदखल करने का प्रयास किया जा रहा है। महिला का आरोप है कि दीपक शर्मा नाम के व्यक्ति ने उसके पति के खिलाफ सोसायटी से मिलकर झूठा मुकदमा दर्ज करवा रखा है।
COMMENTS