जन आकांक्षाओं पर शत-प्रतिशत खरा उतरेगा लोक कल्याणकारी बजट- जिला प्रभारी मंत्री ‘एक पेड़ मां के नाम‘ अभियान के तहत खेल स्टेडियम डी...
‘एक पेड़ मां के नाम‘ अभियान के तहत खेल स्टेडियम डीडवाना में किया पौधरोपण
नागौर/ डीडवाना 14 जुलाई। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भू-जल मंत्री एवं नागौर व डीडवाना -कुचामन जिला प्रभारी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी रविवार को एक दिवसीय दौरे पर डीडवाना पहुंचे। जहां उन्होंने नागौर व डीडवाना-कुचामन जिले के सभी जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। इसके बाद वे मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए। उन्होंने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि प्रदेश को विकास पथ पर अग्रसर करने वाले बजट में राज्य सरकार ने हर वर्ग हर - हर तबके के लिए सौगातें दी हैं। ‘आपणो अग्रणी राजस्थान’ की संकल्पना को साकार करने में मील का पत्थर साबित होगा। बजट में महिला, युवा, किसान तथा गरीब सहित सभी वर्गों को लेकर संबल दिया गया है, जिससे विकसित राजस्थान के सपने को मूर्त रुप मिल सकेगा। बजट घोषणाओं के त्वरित एवं प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जिला प्रशासन सभी घोषणाओं को जल्द से जल्द धरातल पर उतारने का प्रयास करेंगे।
उन्होंने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी की सिद्धि की दिशा में आगे बढ़ते हुए जनता की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने की इच्छाशक्ति हमने संकल्प पत्र में अभिव्यक्त की थी, उन वादों को पूरा करने के मजबूत इरादों की झलक इस बजट में देखने को मिली है।
जिला प्रभारी मंत्री चौधरी ने प्रेस वार्ता से पहले जिला कलक्ट्रेट सभागार में बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। नागौर जिला प्रभारी सचिव कुलदीप रांका व डीडवाना कुचामन जिला प्रभारी सचिव कन्हैयालाल स्वामी की मौजूदगी में आयोजित हुई बैठक में बजट घोषणाओं की विभागवार समीक्षा की गई।
इस दौरान प्राभारी मंत्री ने बजट घोषणाओं पर विभागीय अधिकारियों से बिन्दुवार कार्ययोजना एवं कार्यप्रगति की जानकारी ली।
साथ ही उन्होंने अधिकारियों को बजट घोषणाओं की समयबद्ध, त्वरित एवं प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिये। उन्होंने बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन से जुड़ी समस्याओं के निस्तारण के लिए समय-समय पर समीक्षा बैठक आयोजित करने के लिए भी निर्देशित किया।
बैठक के बाद प्रभारी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी सहित जिला स्तरीय अधिकारियों एवं प्रभारी सचिव कुलदीप रांका, कन्हैयालाल स्वामी ने खेल स्टेडियम में ‘एक पेड़ मां के नाम‘ अभियान के तहत पौधरोपण भी किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘एक पेड़ मां के नाम‘ अभियान पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक भावनात्मक पहल है जो कि वनावरण को बढ़ाने के साथ साथ जैव विविधता संवर्द्धन की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।
इस अवसर पर राज्य किसान आयोग के अध्यक्ष सीआर चौधरी, प्रभारी सचिव नागौर कुलदीप रांका, प्रभारी सचिव डीडवाना-कुचामन कन्हैयालाल स्वामी, पूर्व विधायक परबतसर मानसिंह किनसरिया, नागौर जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित, डीडवाना जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा, पुलिस अधीक्षक नागौर नारायण टोगस, पुलिस अधीक्षक डीडवाना- कुचामन राजेन्द्र कुमार मीना, मकराना भाजपा प्रतिनिधि सुमीता भींचर, डीडवाना भाजपा प्रतिनिधि जितेन्द्र सिंह जोधा, भाजपा जिलाध्यक्ष गजेंद्र सिंह, लाडनूं प्रतिनिधि करणीसिंह सहित कई जनप्रतिनिधि, उपखंड अधिकारी व जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
COMMENTS