बच्चों ने ली स्वच्छता की शपथ, बोले... ‘हम बनाएंगे शहर को साफ’ जयपुर. नगर निगम हेरिटेज, डिजिटल बाल मेला और फ्यूचर सोसायटी के संयु...
जयपुर. नगर निगम हेरिटेज, डिजिटल बाल मेला और फ्यूचर सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हो रहे ‘कौन बनेगा बाल पार्षद’ अभियान के तहत सोमवार सुबह जवाहर नगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों को साफ–सफाई के लिए जागरूक किया गया। बच्चों के बीच सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, गीले और सूखे कचरे के अलग-अलग एकत्रीकरण के साथ ही स्वच्छता में जनप्रतिनिधियों की भागीदारी पर भी चर्चा की गई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हेरिटेज निगम के वार्ड 93 के पार्षद नीरज अग्रवाल रहे। इस मौके पर बच्चों ने स्वच्छता की शपथ ली।
अभियान के दौरान उन्होंने बच्चों से संवाद भी किया। उन्होंने बताया कि पिछले 4 वर्ष से उनका वार्ड जयपुर नगर निगम हेरिटेज में आदर्श वार्ड के रूप में स्थापित हुआ है। इसमें आम लोगों का बहुत बड़ा सहयोग मिला है। लगातार 4 साल से आदर्श वार्ड का यह पुरस्कार मिलना क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। नीरज अग्रवाल ने खुद की ओर से शुरू की गई कई अनूठी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि यह राजस्थान का पहला ऐसा वार्ड है, जहां पर गीला और सूखा कचरा अलग-अलग डाला जाता है। इसके लिए क्षेत्र में 7 हजार डस्टबिन घर–घर पहुंचाए गए हैं। अब हार घर में एक हरा और एक नीला डस्टबिन देखने को मिलता है। जिसमें लोग अलग-अलग कचरा रखते हैं। लोगों के घरों पर जब कचरा एकत्रित करने वाहन पहुंचता है तो गीला कचरा एक जगह डाला जाता है और सूखा कचरा एक जगह डाला जाता है। डिजिटल बाल मेला की जाह्नवी शर्मा ने बताया कि अभियान की लॉन्चिंग हेरिटेज महापौर कुसुम यादव ने की थी। इस अभियान के तहत 100 बच्चों का चयन कर उन्हें वार्ड पार्षद की भूमिका दी जाएगी। यह वार्ड पार्षद अपने-अपने वार्ड को आदर्श सुनने में योगदान देंगे।
COMMENTS