गुर्जर कर्मचारी अधिकारी कल्याण परिषद भवन के लिए 2 करोड़ 30 लाख का सहयोग हुआ प्राप्त जयपुर, दिनांक 23 जनवरी। गुरुवार को गुर्जर कर्...
जयपुर, दिनांक 23 जनवरी। गुरुवार को गुर्जर कर्मचारी अधिकारी कल्याण परिषद (जीकेप) के भवन का भूमि पूजन एवं भामाशाह सम्मान समारोह मेट्रो एन्क्लेव मानसरोवर बी-2 बाईपास जयपुर में सम्पन्न हुआ।
प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र सिंह तंवर ने बताया की भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सचिन पायलट रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता कृष्णपाल गुर्जर केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री ने की।
विशिष्ठ अतिथि के रूप में गोरधन भाई झड़पिया पूर्व गृह राज्य मंत्री गुजरात, अनंतराम तंवर, सतीश पटेल रहे।
इस मौके पर पायलट ने समाज को एकजुट होकर आगे बढ़ने का आह्वान किया जीकेप भवन के कार्य मे पारदर्शिता की तारीफ की ओर इस तरह से शिक्षा किये जाने वाले कार्यों हर सम्भव सहयोग के लिए आस्वस्त किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने 21 लाख रुपये का योगदान दिया।
गोरधन भाई झड़पिया ने सरदार धाम गुजरात से हरसंभव सहयोग की बात की। राष्ट्रीय गुर्जर समिति के अध्यक्ष अनंतराम तंवर ने जीकेप की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए भवन निर्माण हेतु 1 लाख रु का सहयोग किया।
पूर्व जिलाप्रमुख अजीत सिंह महवा ने 10 गांवों से जीकेप भवन में 10 कमरे निर्माण की प्रतिबद्धता जाहिर की व उनकी माँ द्वारा एक कमरा निर्माण की राशि भेंट की।
पाली निवासी महाराष्ट्र से पधारे उद्योगपति नानाजी भाई द्वारा भी 4 लाख 61 की राशि प्रदान की। कोषाध्यक्ष जगदीश चेची ने बताया इस प्रकार इस समारोह में जीकेप सांस्थानिक भवन के लिए कुल 2 करोड़ 30 लाख रुपये की सहयोग राशि जुटाई।
बहुद्देश्यीय भवन की ये रहेगी विशेषता
इस सांस्थानिक भवन में गुर्जर समाज के बच्चों को रहने की व्यवस्था के साथ लाइब्रेरी, डिजिटल लाइब्रेरी, कॉन्फ्रेंस हॉल, कोचिंग हॉल, ऑनलाइन क्लासेज हेतु स्टूडियो, गुर्जर संस्कृति केंद्र, एक्सपर्ट के माध्यम से उच्च प्रशासनिक जैसे यूपीएससी, आरएएस, सेना, न्यायिक सेवा के पदों हेतु कोचिंग एवं इंटरव्यू, संस्था का प्रशासनिक खंड आदि की व्यवस्था रहेगी।
पूर्व मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह, हेमसिंह भड़ाना, आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय बैंसला, विधायक सुरेश गुर्जर, पूर्व विधायक इंद्राज गुर्जर, धीरज गुर्जर, नगर निगम जयपुर ग्रेटर की महापौर डॉ सौम्या गुर्जर, पूर्व सभापति राजाराम गुर्जर, सभापति धनराज गुर्जर सहित दर्जनों अतिथियों ने सभा को संबोधित किया।
भामाशाहों एवं समाज बंधुओं ने हजारों की संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाया। स्वागत भाषण संस्थापक रामफूल गुर्जर ने दिया व मंच का संचालन डॉ रूपसिंह महासचिव हंसराज गुर्जर व अतरसिंह छावड़ी ने किया।
संस्था के मार्गदर्शक प्रो पी एस वर्मा ने पधारे हुए महानुभावों का आभार व्यक्त करते हुए समापन की घोषणा की।
यह जानकारी प्रवक्ता रामेश्वर गुर्जर ने दी।
COMMENTS